Delhi Engineering Colleges Admission 2024: इस साल, जेएसी दिल्ली काउंसलिंग के माध्यम से पांच संस्थानों में 6,372 इंजीनियरिंग सीटें अलॉट की जाएंगी.
Trending Photos
Joint Admission Committee Counselling 2024: जॉइंट एडमिशन कमेटी (जेएसी) जल्द ही दिल्ली सरकार द्वारा फंडेड यूनिवर्सिटीज में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए जेएसी दिल्ली काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने के लिए तैयार है. इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और मैनेजमेंट कोर्सेज के इच्छुक योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in के माध्यम से जेएसी दिल्ली एप्लिकेशन फॉर्म 2024 जमा करना होगा.
एडमिशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेंस (जेईई मेन 2024) में स्टूडेंट्स की रैंक के आधार पर निर्धारित किया जाएगा. जेएसी दिल्ली 2024 शेड्यूल की घोषणा करते समय समिति काउंसलिंग प्रक्रिया, फीस, सीट मैट्रिक्स और उपलब्ध कोर्सेज की आउटलाइन बताते हुए एक डिटेल नोटिफिकेशन जारी करेगी. जेएसी काउंसलिंग के लिए आवेदन फीस 1,500 रुपये है.
इस साल, दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (DTU), इंदिरा गांधी दिल्ली महिला टेक्निकल यूनिवर्सिटी (IGDTUW), इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIITD), नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT), और दिल्ली स्किल और अंत्रप्योरनियोरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) जेएसी दिल्ली काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं.
JAC Delhi Counselling 2024: List of courses offered by the participating colleges
Netaji Subhas University of Technology (NSUT)
बीटेक (4 साल): बायो-टेक्नोलॉजी (बीटी), कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई), कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (डेटा साइंस) (सीएसडीएस), कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) (सीएसएआई), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (ईई) , इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई), इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) (ईआईओटी), इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी), इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (नेटवर्क और सूचना सुरक्षा) (आईटीएनएस), इंस्ट्रुमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग (आईसीई), गणित और कंप्यूटिंग (मैक), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (एमई), कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) (सीआईओटी), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग) (ईसीएएम), जियोइंफॉर्मेटिक्स (जीआई), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिक वाहन) (एमईईवी).
Delhi Technological University (DTU) (दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू)
बीटेक (4 साल): बायो-टेक्नोलॉजी (बीटी), केमिकल इंजीनियरिंग (सीएचई), सिविल इंजीनियरिंग (सीई), कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (ईई), एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग ( ईएनई), इंजीनियरिंग फिजिक्स (ईपी), इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी), गणित और कंप्यूटिंग (एमसीई), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (एमई), ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग (एमएएम), प्रॉडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग (पीआईई), सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में स्पेशलाइजेशन के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग (एसई).
Indira Gandhi Delhi Technical University for Women (IGDTUW) (for female candidates only)
बीटेक (4 साल): कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई), कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (सीएसई-एआई), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ईसीई-एआई), इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, मैकेनिकल और ऑटोमेशन इंजीनियरिंग (एमएई).
Dual degree BTech (MAE) + MBA (6 years)
बैचलर ऑफ मैकेनिकल एंड ऑटोमेशन इंजीनियरिंग (बीटेक - एमएई) और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) 4 साल के बाद एग्जिट ऑप्शन के साथ (डीएमएएम).
बीआर्क (5 साल)
Indraprastha Institute of Information Technology Delhi (IIITD)
BTech (4 years): कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग (सीएसई), कंप्यूटर साइंस और एप्लाईड मैथ्स (सीएसएएम), कंप्यूटर साइंस और डिजाइन (सीएसडी), कंप्यूटर साइंस और सोशल साइंस (सीएसएसएस), कंप्यूटर साइंस और बायोसाइंसेज (सीएसबी), कंप्यूटर साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंश (सीएसएआई) , इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई), इलेक्ट्रॉनिक्स और वीएलएसआई इंजीनियरिंग (ईवीई).
BTech (4 years): कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (सीएसई), इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (एमई), मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग (एमसीटी).
इस साल, जेएसी दिल्ली काउंसलिंग के माध्यम से पांच संस्थानों में 6,372 इंजीनियरिंग सीटें अलॉट की जाएंगी. आईजीडीटीयूडब्ल्यू और एनएसयूटी द्वारा प्रस्तावित बीआर्क प्रोग्राम के लिए अलग से काउंसलिंग आयोजित की जाएगी.
पिछले साल, 5 संस्थानों में 6,666 इंजीनियरिंग सीटें और दो संस्थानों में 90 बीआर्क सीटें भरने के लिए जेएसी काउंसलिंग आयोजित की गई थी. उम्मीदवारों और उनके अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए नियमित रूप से वेबसाइट देखते रहें.