UK Board Result 2024 Live Updates: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट ubse.uk.gov.in पर जारी, हाई स्कूल में 89.14 फीसदी पास
Advertisement
trendingNow12228151

UK Board Result 2024 Live Updates: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट ubse.uk.gov.in पर जारी, हाई स्कूल में 89.14 फीसदी पास

Uttarakhand Board Result 2024 Live Updates: यूबीएसई कक्षा 10, 12 के छात्र आधिकारिक वेबसाइट - ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.

 

UK Board Result 2024 Live Updates: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट ubse.uk.gov.in पर जारी, हाई स्कूल में 89.14 फीसदी पास
LIVE Blog

Uttarakhand Board 10th, 12th Result 2024 Live: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई), धर्मशाला आज (30 अप्रैल) सुबह 11:30 बजे कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित करेगा. एक बार जब उत्तराखंड बोर्ड परिणाम घोषित कर देगा, तो यह आधिकारिक वेबसाइट - ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर उपलब्ध होगा. जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे रोल नंबर, आवेदन संख्या और रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करके अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे. 

स्टूडेंट्स को यह याद रखना होगा कि ऑनलाइन रिजल्ट अस्थायी नेचर के होते हैं. उन्हें संबंधित स्कूल अधिकारियों से ऑरिजल और वैध मार्कशीट कलेक्ट करनी होगी.

यूबीएसई ने बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक पेन-पेपर मोड में आयोजित कीं. उत्तराखंड बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, 1228 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित यूबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए 90 हजार से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए.

30 April 2024
12:22 PM

UK Board Result 2024 Live Updates: लड़कियों ने फिर मारी बाजी

इस साल 10वीं क्लास का कुल पास प्रतिशत 89.14 फीसदी रहा है. लड़कों का पास प्रतिशत: 85.59% है. लड़कियों का पास प्रतिशत: 92.54%. एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है.

12:08 PM

UK Board Result 2024 Live Updates: 12वीं के टॉपर्स के आए इतने नंबर

पीयूष खोलिया ने 97.66 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परीक्षा में टॉप किया है. इनके 500 में से 488 नंबर आए हैं. 
अंशुल नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. 500 में से 485 नंबर हासिल करने के साथ ही 97 फीसदी नंबर लाकर यह दूसरे पायदान पर रहे.
हरीश चंद्र बिजलवान तीसरे पायदान पर रहे. उन्होंने 500 में से 480 नंबर प्राप्त किए और 96 प्रतिशत पर रहे.

11:56 AM

UK Board Result 2024 Live Updates: कैसा रहा 12वीं का रिजल्ट 

उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 82.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इसमें बालकों का पास पर्सेंटेज 78.97 फीसदी रहा है और लड़कियों का पास प्रतिशत 85.96 फीसदी रहा है.

11:49 AM

UK Board Result 2024 Live Updates: हाईस्कूल में प्रियांशी रावत बनीं टॉपर

प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है. यह पिथौरागढ़ की छात्रा है.

11:48 AM

UK Board Result 2024 Live Updates: इंटर ने पीयूष कोहलिया ने किया टॉप

इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष कोहलिया ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने दूसरा व ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने तीसरा स्थान पाया.

11:30 AM

UK Result 2024 Download: ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप फॉलो कर सकते हैं.

1. स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं.

2. होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, नाम और जन्म तिथि दर्ज करें.

4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

11:10 AM

UK Board Result 2024 Live Updates: पिछले साल 12वीं में किसने टॉप किया?

पिछले साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जसपुर की तन्नू चौहान ने टॉप किया था. इसके बाद, दूसरे स्थान पर उत्तरकाशी की हिमानी और तीसरे स्थान पर सितारगंज के राज मिश्रा थे.

10:59 AM

UK Board Result 2024 Live Updates: पिछले साल 10वीं में किसने किया था टॉप?

उत्तराखंड बोर्ड द्वारा हाई स्कूल के नतीजों की घोषणा के साथ ही साथ टॉपर्स के नाम भी जारी किए जाएंगे. पिछले साल हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में टिहरी गढ़वाल के शुशांत चन्द्रवंशी ने टॉप किया था.

10:40 AM

Uttarakhand Board Result 2024: परिणाम में उल्लिखित विवरण

  • छात्र का नाम

  • पिता का नाम

  • मां का नाम

  • रोल नंबर

  • छात्रों का जिला

  • स्कूल का नाम कोड सहित

  • विभिन्न विषयों में प्राप्त अंक

  • प्रैक्टिकल में अंक सुरक्षित

  • कुल मार्क

  • प्रत्येक विषय की योग्यता स्थिति

  • समग्र योग्यता स्थिति

  • ग्रेड 

10:22 AM

UK Board Result 2024 Live Updates: प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी नतीजों की घोषणा

उत्तराखंड बोर्ड के सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट 30 अप्रैल को प्रात: साढ़े 11 बजे रामनगर के बोर्ड सभागार में घोषित किया जाएगा.

10:00 AM

UK Board Result 2024 Live Updates: पिछले वर्ष 12वीं में किसने टॉप किया?

पिछले साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जसपुर की तन्नू चौहान ने टॉप किया था. इसके बाद, दूसरे स्थान पर उत्तरकाशी की हिमानी और तीसरे स्थान पर सितारगंज के राज मिश्रा थे.

09:44 AM

UK Board Result 2024 Live Updates:  पिछले साल कब आया रिजल्ट

पिछले साल, यूके बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे 26 मई को जारी किए थे. 10वीं का पास प्रतिशत 85.17% था और कक्षा 12वीं का कुल पास प्रतिशत 80.98% था. इस साल का डेटा जल्द ही जारी किया जाएगा.

09:44 AM

UK Board Result 2024 Live Updates:  पिछले साल कब आया रिजल्ट

पिछले साल, यूके बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे 26 मई को जारी किए थे. 10वीं का पास प्रतिशत 85.17% था और कक्षा 12वीं का कुल पास प्रतिशत 80.98% था. इस साल का डेटा जल्द ही जारी किया जाएगा.

09:30 AM

UK Board Result 2024 Live Updates: पास होने के लिए चाहिए होंगे इतने नंबर

यूके बोर्ड परिणाम 2024 मंगलवार को जारी होगा और 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों को योग्य घोषित किया जाएगा. गौरतलब है कि थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं में पास होना जरूरी है. जो छात्र उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 में न्यूनतम मार्क्स नहीं ला पाएंगे, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी.

09:09 AM

UK Board Result 2024 Live Updates: कैसे मिलेगा उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का स्कोर कार्ड

स्कोरकार्ड पाने करने के लिए, स्टूडेंट्स को होम पेज के रिजल्ट सेक्शन पर उपलब्ध उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 या 12 रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा. उसके बाद, स्टूडेंट्स को अपनी लॉगिन डिटेल जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि, आवेदन संख्या और रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा. एक बार जब स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई दे, तो वे इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.

08:57 AM

UK Board Result 2024 Live Updates: खास है इस वर्ष का रिजल्ट

इस बार यूके बोर्ड का रिजल्ट खास है, क्योंकि बोर्ड के इतिहास में रिजल्ट इस साल पहली बार एक माह पहले अप्रैल में घोषित किया जा रहा है। अन्य सालों में रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में घोषित होता रहा है। इससे एक नया रिकॉर्ड बनने वाला है।

08:42 AM

UK Board 10th Result 2024 Live: 10वीं का कुल पास प्रतिशत

  • कुल पास प्रतिशत: 85.17 प्रतिशत

  • लड़कियों का पास प्रतिशत: 88.94 प्रतिशत

  • लड़कों का पास प्रतिशत: 81.48 फीसदी

Trending news