upmsp.edu.in, UP Board 10th 12th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी, 10वीं 89.55, 12वीं 82.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास
Advertisement
trendingNow12212739

upmsp.edu.in, UP Board 10th 12th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी, 10वीं 89.55, 12वीं 82.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास

UP Board 10th 12th Result 2024 Live Update: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर घोषित कर दिया गया है..

upmsp.edu.in, UP Board 10th 12th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी, 10वीं 89.55, 12वीं 82.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास
LIVE Blog

UP Board UPMSP Class 10th 12th Result 2024 Live: Uttar Pradesh Madhyamik Parishad (UPMSP), उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद (यूपीएमएसपी), प्रयागराज आज (20 अप्रैल) यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर घोषित किया गया. इस साल 10वीं 89.55 फीसदी और 12वीं 82.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 2023 में, कक्षा 10 के लिए कुल पास प्रतिशत 89.78 फीसदी था. इसी तरह, 12वीं कक्षा के छात्रों का पास प्रतिशत 75.52 फीसदी दर्ज किया गया. इसके अलावा, पिछले साल मैट्रिक परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की संख्या कुल 31,16,487 थी. 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए, यह आंकड़ा 27,69,258 स्टूडेट्स का था. ये नंबर दोनों परीक्षाओं में स्टूडेंट्स की महत्वपूर्ण भागीदारी को दिखाते हैं.

स्कोरकार्ड चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. इस बार, बोर्ड द्वारा 22 फरवरी से 9 मार्च तक इंटर परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 25,60,882 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 11,48,076 लड़कियां थीं, जिनमें 4,12,806 लड़के शामिल थे. कक्षा 12 के लिए यूपीएमएसपी बोर्ड परीक्षा 7,864 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

UP Board 10th Result Direct Link Check Here

20 April 2024
15:44 PM

upmsp.edu.in, UP Board 10th 12th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट में कौन है ग्रेटर नोएडा की टॉपर

ग्रेटर नोएडा - इंटरमीडिएट की परीक्षा में निधि रानी ने 93.80 से किया जनपद में टॉप. मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज की है छात्रा.

15:27 PM

upmsp.edu.in, UP Board 10th 12th Result 2024 Live: इंजीनियर बनना चाहती हैं यूपी बोर्ड हाईस्कूल की टॉपर प्राची

प्राची इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहती हैं. सफलता का क्रेडिट माता पिता और गुरुजनों को दिया है. रोजाना नियम से पढ़ाई की. इनका सक्सेस मन्त्रा है कि नियमित पढ़ें, तनाव न लें. रिवीजन जरूर करें. शिक्षकों की टिप्स फॉलो करें.

15:10 PM

upmsp.edu.in, UP Board 10th 12th Result 2024 Live: जेल में बंद हाईस्कूल के 89 अभ्यर्थियों ने पास की परीक्षा

हाईस्कूल परीक्षा में जेल में बंद 115 में से 91 अभ्यर्थी शामिल हुए, उसमें से 89 ने परीक्षा पास की है.इसी तरह इंटरमीडिएट में कुल 135 अभ्यर्थी ऐसे रहे जो जेल में बंद थे उसमें से 105 ने परीक्षा दी और 87 पास हुए.

14:35 PM

upmsp.edu.in, UP Board 10th 12th Result 2024 Live: एक ही स्कूल से हैं 10वीं 12वीं के टॉपर

हाईस्कूल और इंटर के दोनों टॉपर सीता बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज , महमूदाबाद , सीतापुर के हैं. हाईस्कूल में सीतापुर की ही प्राची निगम ने टॉप किया है. वहीं इंटर में इसी स्कूल के शुभम ने टॉप किया है.

14:23 PM

upmsp.edu.in, UP Board 10th 12th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी

 यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं  रिजल्ट जारी हो गया है. 10वीं में 89.55 प्रतिशत पास हुए जबकि इंटर में 82.60 फीसदी पास हुए. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं. लिंक एक्टिव हो गया है.

14:15 PM

upmsp.edu.in, UP Board 10th 12th Result 2024 Live: इंटर में लड़कों से ज्यादा लड़कियां पास 

यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 77.78 प्रतिशत लड़के और 88.42 फीसदी लड़कियां पास हुईं. इस तरह इंटर में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा.

 

14:01 PM

upmsp.edu.in, UP Board 10th 12th Result 2024 Live: रिजल्ट के लिए मंच तैयार

यूपी बोर्ड कुछ ही देर में 10वीं  12वीं रिजल्ट जारी करने वाला है. बोर्ड अध्यक्ष और अन्य अधिकारी बोर्ड ऑफिस पहुंच गए हैं. ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस का मंच तैयार हो चुका है. जल्द ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. स्टूडेंट्स भी अपना एडमिट कार्ड तैयार रखें.

13:48 PM

एसएमएस के माध्यम से कैसे जांचें?
आधिकारिक वेबसाइटों पर परिणाम देखने के अलावा, छात्र 56263 पर मैसेज भेजकर एसएमएस के माध्यम से अपने यूपी कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं. उन्हें अपने 10 अंकों के रोल नंबर के साथ "UP10" या "UP12" टाइप करना होगा. मैसेज 56263 इस नंबर पर भेजें. एक बार भेजने के बाद, परिणाम उनके मोबाइल फोन पर भेज दिया जाएगा.

13:35 PM

upmsp.edu.in, UP Board 10th 12th Result 2024 Live: इंटर के पिछले साल के टॉपर्स

रैंक 1- महोबा से शुभ छपरा 97.80 प्रतिशत के साथ टॉप किया.
रैंक 2- पीलीभीत से सौरभ गंगवार और इटावा से अनामिका 97.20 प्रतिशत के साथ टॉप किया.
रैंक 3- फतेहपुर से प्रियांशु उपाध्याय और खुशी और सिद्धार्थ नगर से सुप्रिया ने 97 प्रतिशत के साथ किया.

13:20 PM

upmsp.edu.in, UP Board 10th 12th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड रिजल्ट में पिछले साल मेरिट लिस्ट में 432 छात्र-छात्राओं को जगह

पिछले साल यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की मेरिट लिस्ट में जिन 432 छात्र-छात्राओं को स्थान मिला था, वो 63 जिलों के रहने वाले थे. यह पहला मौका था जब मेरिट में इतनी ज्यादा संख्या में विद्यार्थियों को जगह मिली.

13:10 PM

upmsp.edu.in, UP Board 10th 12th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 की फाइनल मार्कशीट कब मिलेगी ?

रिजल्ट घोषित होने के बाद, छात्र 10 दिनों के भीतर अपनी मार्कशीट प्राप्त करने की उम्मीद कर सकते हैं. मार्कशीट शुरू में क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजी जाएंगी, फिर जिला प्रमुखों को भेजी जाएंगी, और अंततः स्कूलों में बांटी जाएंगी, जहां वे सुनिश्चित करेंगे कि वे छात्रों तक पहुंचें.

12:36 PM

upmsp.edu.in, UP Board 10th 12th Result 2024 Live: पिछले साल लखनऊ में कौन था यूपी बोर्ड इंटर का टॉपर

पिछले साल यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की टॉप टेन मेरिट में लखनऊ के पांच बच्चों थे. इंटरमीडिएट में 96.40 प्रतिशत नंबरों के साथ शबाना बानो लखनऊ की टॉपर बनीं थीं. दूसरे स्थान सैयद उजैर अहमद 96.20 फीसदी नंबरों के साथ रहे थे.

12:23 PM

UP Board 10th 12th Result 2024 Live: इन वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट

यूपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा आज दोपहर 2 बजे कर दी जाएगी. नतीजों का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगा. रिजल्ट की घोषणा के बाद रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स पर अपलोड कर दिए जाएंगे. इसके बाद स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. 

results.upmsp.edu.in, upmsp.edu.in और upresults.nic.in

12:07 PM

UP Board 10th 12th Result 2024 Live: पिछले साल इंटर टॉप टेन जिले
अमरोहा 86.50
चित्रकूट 85.27
वाराणसी 85.12
गाजियाबाद 84.96
फतेहपुर 83.73
अमेठी 82.88
गौतमबुद्ध नगर 82.41
बिजनौर 82.23
शामली 81.85
मुरादाबाद 81.62

11:57 AM

UP Board 10th 12th Result 2024 Live: रिजल्ट आज 2 बजे

यूपी बोर्ड की परीक्षा का परिणाम आज आखिरकार घोषित होगा. इसे लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी. निर्वाचन आयोग और शासन की अनुमति मिलने के बाद यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर का परिणाम घोषित करने जा रहा है. बोर्ड के लेवल से रिजल्ट घोषित करने संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज 2 बजे रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव हो जाएगा.

11:45 AM

UP Board 10th 12th Result 2024 Live:कब मिलेगी यूपी बोर्ड ऑरिजनल मार्कशीट

यूपी बोर्ड 10वीं- 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद, छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करके अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि ओरिजनल मार्कशीट कुछ दिनों बाद स्कूलों द्वारा बांटी जाएंगी. पहले यूपी बोर्ड मार्कशीट कम सर्टिफिकेट जिलावाइज सभी स्कूलों में भेजेगा.

11:28 AM

UP Board 10th 12th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड टॉपरों को मिलेंगे इनाम

यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में टॉप रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को इनाम मिलेंगे. कैश प्राइज के अलावा अन्‍य इनाम भी दिए जाएंगे. रैंक वन लाने वाले को 1 लाख रुपये कैश प्राइज मिलता है. लैपटॉप,  फ्री बुक,  गोल्ड मेडल, सर्टिफिकेट मिलता है.

10:43 AM

UP Board Result Live: यूपी बोर्ड बनाने जा रहा रिकॉर्ड

पिछले कुछ सालों से परिणाम जारी करने में यूपी बोर्ड लगातार रिकॉर्ड बना रहा है. 2022-23 सत्र का परिणाम 25 अप्रैल को आया था. वो परिणाम भी अपने आप में रिकॉर्ड था, लेकिन उस रिकॉर्ड को भी तोड़ने के लिए बोर्ड ने तैयारी कर ली है. इसके अलावा परीक्षा कराने से लेकर कॉपियों के मूल्यांकन में पहले ही बोर्ड ने रिकॉर्ड बना लिया है. परीक्षा और मूल्यांकन का काम 12-12 दिन में पूरा करा लिया गया था. निर्धारित अवधि में ये प्रक्रिया कराने के लिए बोर्ड को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

10:14 AM

UP Board Result Live: 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हुए थे एग्जाम

यूपी बोर्ड ने 22 फरवरी से 9 मार्च, 2024 तक कक्षा 10 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी. 55 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी दसवीं और बारहवीं की परिक्षा में पंजीकृत थे, जबकि 51 लाख से अधिक छात्र दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे.

09:46 AM

UP Board 10th-12th Result LIVE: कैसे चेक करें अपना रिजल्ट

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र upresults.nic.in, upmsp.edu.in और results.upmsp.edu.in पर अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं.

09:17 AM

UP Board 10th-12th Result: 2 बजे जारी होंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से जारी किए जाएंगे. इस साल भी यूपी बोर्ड नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. परिणाम जारी करने में यूपी बोर्ड एक बार फिर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है. पिछले साल 25 अप्रैल को परिणाम जारी किया गया था. इस बार उससे पांच दिन पहले परिणाम आएगा.

08:48 AM

UP Board 10th 12th Result 2024 Live: डेडलाइन से एक दिन पहले पूरा हो गया था यूपी बोर्ड कॉपी चेकिंग का काम

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा की कॉपियां चेक करने का काम 16 मार्च को शुरू हुआ था. इसे 31 मार्च तक पूरा किया जाना था. 31 मार्च की डेटलाइन तय की गई थी, लेकिन इसे एक दिन पहले 30 मार्च को ही खत्म कर लिया गया. यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां रिकॉर्ड 12 कार्य दिवस में जांच ली गईं.

 

08:17 AM

UP board 10th-12th results Live: इस बार जल्दी जारी किए जा रहे रिजल्ट

पिछले सालों की तुलना में इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल यानी 10वीं और इंटर यानी 12वीं के रिजल्ट जल्दी जारी कर रहा है. इससे पहले साल 2023 में 25 अप्रैल को रिजल्ट जारी किए गए थे. जबकि, 2022 में 18 जून, 2021 में 31 जुलाई, 2020 27 जून और 2019 में 27 अप्रैल को जारी किए गए थे.

07:50 AM

UP board results 2024 Live: स्कूल से मिलेगी ऑरिजनल मार्कशीट

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद मार्कशीट और प्रमाण पत्र बोर्ड अधिकारियों द्वारा स्कूलों को जारी किए जाएंगे. इसके बाद स्कूल छात्रों को ऑरिजनल मार्कशीट और प्रमाण पत्र देंगे. मार्कशीट में स्टूडेंट्स का नाम, माता पिता का नाम, बोर्ड, सब्जेक्ट वाइज मार्क्स, कुल मार्क्स और प्रतिशत दिए गए होंगे. मार्कशीट लेने के बाद स्टूडेंट्स अच्छी तरह चेक कर लें और कोई गलती होने पर तुरंत स्कूल को सूचित करें.

07:18 AM

UP Board 10th-12th Result Live: रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि वर्ष 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट शनिवार दोपहर दो बजे घोषित किया जाएगा.  परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in तथा एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है.

06:48 AM

UP Board Result Live: पिछले साल कैसा रहा था यूपी बोर्ड का रिजल्ट

2023 में, कक्षा 10 के लिए कुल पास प्रतिशत 89.78 फीसदी था. इसी तरह, 12वीं कक्षा के छात्रों का पास प्रतिशत 75.52 फीसदी दर्ज किया गया. इसके अलावा, पिछले साल मैट्रिक परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की संख्या कुल 31,16,487 थी. 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए, यह आंकड़ा 27,69,258 स्टूडेट्स का था. 

06:20 AM

UP Board 10th-12th Result: आज जारी होंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे

उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद (यूपीएमएसपी), प्रयागराज आज (20 अप्रैल) यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 के परीक्षा परिणाम घोषित करेगा. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर घोषित किया जाएगा.

 

Trending news