Lucknow: कड़ाके की ठंड के चलते DM ने स्कूलों को दिए ये निर्देश, बच्चों के लिए खत्म की यूनिफॉर्म की बाध्यता
Advertisement
trendingNow12073446

Lucknow: कड़ाके की ठंड के चलते DM ने स्कूलों को दिए ये निर्देश, बच्चों के लिए खत्म की यूनिफॉर्म की बाध्यता

Lucknow Cold Wave: राजधानी में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बच्चों के लिए यूनिफॉर्म की बाध्यता खत्म कर दी है. ठंड से बचने के लिए बच्चों को किसी भी तरह के गर्म कपड़े पहनकर स्कूल आने की छूट है. 

Lucknow: कड़ाके की ठंड के चलते DM ने स्कूलों को दिए ये निर्देश, बच्चों के लिए खत्म की यूनिफॉर्म की बाध्यता

Lucknow School Closed: उत्तर प्रदेश में  बर्फीली हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सुबह-शाम घने कोहरे के बीच कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस ठंड के बीच राजधानी के स्कूलों को समय में बदलाव करने के निर्देश जारी हो चुके हैं. डीएम सूर्य पाल गंगवार ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए 27 जनवरी 2024 तक के लिए यह आदेश जारी किया है. डीएम के आदेश के मुताबिक स्कूल प्रबंधन की ओर से यह सुनिश्चित करें कि क्लास में नॉर्मल टेम्प्रेचर बनाए रखने के लिए हीटर आदि का प्रयोग किया जाए. 

लखनऊ में स्कूलों के लिए आदेश जारी 
स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि 27 जनवरी तक पहली से लेकर 12वीं तक की क्लासेस ऑनलाइन कराई जाए. वहीं, ऐसे स्कूलों जहां पर ऑनलाइन क्लासेस लेने की व्यवस्था नहीं है, उन स्कूलों को समय में बदलाव करना होगा. डीएम ने सुबह 10 बजे से 3 बजे के बीच स्कूलों को संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. यह आदेश निजी स्‍कूलों पर भी लागू रहेगा. 

छात्रों के यूनिफॉर्म पहनने की बाध्यता खत्म
इतना ही नहीं स्कूलों में शीतलहर को देखते हुए बच्चों के लिए राहत भरा फैसला लिया है और उनके लिए यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल जाने की बाध्यता भी खत्म कर दी गई है. बच्चे किसी भी तरह के गरम कपड़े पहनकर स्कूल जा सकेंगे. इसके अलावा जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि छात्रों की ठंड से बचाव की जिम्मेदारी भी स्कूल प्रबंधन को करनी होगी. इसके लिए क्लास में रूम हीटर लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं. जिलाधिकारी का आदेश जारी होने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को आदेशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिन दोपहर तक तो हल्की धूप निकल सकती है, लेकिन सर्द हवा चलने की वजह से पारा गिरेगा. ऐसे में सभी को सर्द हवाओं से बचने के लिए उपाय करने चाहिए, ताकि सेहत को ज्यादा नुकसान न हो. 

Trending news