AIIMS Doctor Salary: बायोलॉजी से 12वीं पास करने वाले ज्यादातर युवा डॉक्टर बनने की ही ख्वाहिश रखते हैं, लेकिन लाखों छात्रों में से कुछ ही अपने इस सपने को हकीकत में बदल पाते हैं.
Trending Photos
AIIMS MBBS Doctor Salary: 12वीं के बाद बायोलॉजी के ज्यादातर स्टूडेंट्स मेडिकल अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन पाने के लिए नीट (NEET) का एग्जाम देते हैं. नीट के स्कोर के आधार पर ही स्टूडेंटस को देश के टॉप मेडिकल कॉलेज (Medical College) में दाखिला मिलता है. मेडिकल की पढ़ाई करने से लेकर डॉक्टर बनने का सफर बहुत उतार-चढ़ाव भरा होता है. ऐसे में ज्यादातर स्टूडेंट्स यही चाहते हैं कि पढ़ाई पूरी होते ही शानदार नौकरी मिल जाए.
मेडिकल स्टूडेट्स या डॉक्टर बनने के इच्छुक युवा एम्स (All India Institute of Medical Sciences) में नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं. ज्यादातर बच्चे जानना चाहते हैं कि एम्स में डॉक्टर (AIIMS Doctor) को कितनी सैलरी मिलती है, रेजिडेंट्स और प्रोफेसर्स की सैलरी कितनी होती है और उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं? यहां हम आपके ऐसे सभी सवालों को जवाब देने जा रहे हैं...
सीनियर रेजीडेंट्स की सैलरी
एम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्टूडेंट्स को अपनी शुरुआती सर्विस जूनियर डॉक्टर के तौर पर देनी पड़ती है. जूनियर डॉक्टर्स को सीनियर रेजीडेंट्स के नाम भी कहा जाता है. जानकारी के मुताबिक एम्स में एमबीबीएस डॉक्टर को सैलरी के तौर पर हर महीने 85,000 से 1,00,000 रुपये तक दिए जाते हैं. इसके अलावा उन्हें कई अन्य तरह के भत्ते और फैसलिटी भी दी जाती हैं.
सीनियर रेजिडेंट असिस्टेंट प्रोफेसर
जानकारी के मुताबिक एम्स में सीनियर रेजिडेंट असिस्टेंट प्रोफेसर को भी अच्छा सैलरी पैकेज दिया जाता है. इनकी सैलरी 90,000 से 1,10,000 रुपये महीने तक होती है. जबकि, असोसिएट प्रोफेसर्स को हर महीने 1.2 से 1.5 लाख रुपये दिए जाते हैं. वहीं, सीनियर रेजिडेंट प्रोफेसर्स की सैलरी 1.8 लाख रुपये तक होती है. इसके अलावा डिपार्टमेंट हेड और सीनियर कंसल्टेंट्स का प्रति माह वेतन 1,80,000 से 2,20,000 तक हो सकता है।
अन्य भत्ते भी मिलते हैं
एम्स डॉक्टर को बेसिक सैलरी के साथ कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं. इसमें डीयरनेस अलाउंस, हाउस रेंट अलाउंस आदि शामिल हैं. अलग-अलग शहरों में एम्स की लोकेशन, शहर, एक्सपीरियंस और पे स्केल आदि के आधार पर डॉक्टर्स की सैलरी में बदलाव भी हो सकते हैं.