Reliance Jio: मुकेश अंबानी के जियो ने खोला नौकरियों का पिटारा, लाखों में मिलेगी सैलरी
Advertisement
trendingNow12386146

Reliance Jio: मुकेश अंबानी के जियो ने खोला नौकरियों का पिटारा, लाखों में मिलेगी सैलरी

Jobs in Reliance Jio: आपको इन नौकरियों के लिए कहां कब और कैसे अप्लाई करना है इसकी पूरी जानकारी यहां दी गई है. 

Reliance Jio: मुकेश अंबानी के जियो ने खोला नौकरियों का पिटारा, लाखों में मिलेगी सैलरी

Reliance Jio Naukri: देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने नौकरियों का पिटारा खोल दिया है. ये जॉब्स अलग अलग फील्ड के लोगों के लिए हैं. आपको हम यहां उन जॉब्स के बारे में पूरी डिटेल दे रहे हैं कि कब अप्लाई करना है और कैसे आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही जॉब के लिए एप्लिकेशन ऑनलाइन भरना है या ऑफलाइन भरना है. यह नौकरियां एकेडमिक और नॉन एकेडमिक दोनों के लिए निकली हुई हैं. इनमें कई पद ऐसे हैं जिन पर नौकरी लगने के बाद सैलरी लाखों में मिलेगी. 

Professor of Practice - Sports Management

जियो इंस्टीट्यूट में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के प्रोफेसर की जरूरत

जियो इंस्टीट्यूट को स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के लिए प्रोफेसर चाहिए. ये प्रोफेसर स्पोर्ट्स के आंकड़ों का विश्लेषण, खेल आयोजन, खिलाड़ियों का प्रदर्शन मैनेज करना, ई-स्पोर्ट्स और खेलों से जुड़े मीडिया और मार्केटिंग जैसे विषयों के बारे में पढ़ाएंगे.

प्रोफेसर को छात्रों को पढ़ाने के साथ-साथ इंस्टीट्यूट और खेल से जुड़े संगठनों के लिए भी काम करना होगा.

योग्यता:

खेल के किसी भी क्षेत्र में अच्छा एक्सपीरिएंस होना चाहिए और जियो इंस्टीट्यूट में पढ़ाने की इच्छा होनी चाहिए.
खेल के क्षेत्र में कम से कम 15 साल का अनुभव होना चाहिए, जिसमें से तीन साल किसी बड़े पद पर काम करने का अनुभव होना चाहिए. विदेश में काम करने का अनुभव अच्छा होगा.
किसी अच्छे भारतीय या विदेशी संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.

Professor of Practice - Management

जियो इंस्टीट्यूट को मैनेजमेंट के फील्ड में प्रोफेसर चाहिए. ये प्रोफेसर कंपनी की स्ट्रेटजी, मार्केटिंग, फाइनेंशियल मैनेजमेंट और डिजिटल मार्केटिंग पढ़ाएंगे.

प्रोफेसर को छात्रों को पढ़ाने के साथ-साथ इंस्टीट्यूट और बिजनेस से जुड़े संगठनों के लिए भी काम करना होगा.

योग्यता:

किसी कंपनी में बहुत अच्छा अनुभव होना चाहिए और जियो इंस्टीट्यूट में पढ़ाने की इच्छा होनी चाहिए.
बिजनेस के फील्ड में कम से कम 15 साल का अनुभव होना चाहिए, जिसमें से तीन साल किसी बड़े पद पर काम करने का अनुभव होना चाहिए. विदेश में काम करने का अनुभव अच्छा होगा.
किसी अच्छे भारतीय या विदेशी संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.

इन पदों पर भी मांगे हैं आवेदन 

  • फिनटेक में असिस्टेंट प्रोफेसर

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस में प्रोफेसर

  • फिनटेक में प्रोफेसर

  • स्पेशल कलेक्शन का हेड यानी असिस्टेंट डायरेक्टर

  • एचआर ऑपरेशंस में एक्ज़ीक्यूटिव, सीनियर एक्ज़ीक्यूटिव या मैनेजर

  • टैलेंट एक्विजिशन में एक्ज़ीक्यूटिव, सीनियर एक्ज़ीक्यूटिव या मैनेजर

  • डिजिटल मीडिया और मार्केटिंग कम्युनिकेशन में टीचिंग और रिसर्च असिस्टेंट

  • नौकरी के लिए पूरी डिटेल चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://careers.jioinstitute.edu.in/current-openings/Academics है.

मिलिए भारत के पहले IAS ऑफिसर से, ऐसे तोड़ा था अंग्रेजों का गुरूर

जियो इंस्टीट्यूट एक मल्टी डिसिप्लिनरी एजुकेशन इंस्टीट्यूट है, जो ग्लोबल स्कॉलर्स को एक साथ लाने के साथ-साथ वर्ल्ड क्लास एजुकेशन, रिलेवेंट रिसर्च प्लेटफार्मों और इनोवेशन के कल्चर के माध्यम से एक शानदार स्टूडेंट एक्सपीरिएंस प्रदान करके एक्सीलेंसी की खोज के लिए डेडिकेटेड है.

दुनिया के 9 सबसे अमीर लोगों की क्या थी पहली नौकरी?

Trending news