NEET PG 2024: मॉक टेस्ट के लिए nbe.edu.in पर लिंक एक्टिव, कर लें नीट पीजी की तैयारी का मूल्यांकन
Advertisement
trendingNow12293068

NEET PG 2024: मॉक टेस्ट के लिए nbe.edu.in पर लिंक एक्टिव, कर लें नीट पीजी की तैयारी का मूल्यांकन

NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा 2024 में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स अब अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हैं. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव कर दिया है. छात्र इसमें शामिल हो सकते हैं. 

NEET PG 2024: मॉक टेस्ट के लिए nbe.edu.in पर लिंक एक्टिव, कर लें नीट पीजी की तैयारी का मूल्यांकन

NEET PG 2024 Mock Test: ऐसे कैंडिडेट्स जो इस बार नीट पीजी का एग्जाम देने जा रहे हैं, उनके लिए महत्वपूर्ण खबर है. दरअसल, राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) ने नीट-पीजी परीक्षा (NEET PG 2024) के स्टूडेंट्स के लिए मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव कर दिया है. मॉक टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स अपनी अब तक की तैयारी का मूल्यांकन (Evaluate) कर सकते हैं.  इस परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर नीट पीजी मॉक टेस्ट दे सकते हैं. 

नीट पीजी परीक्षा 2024
देश भर में बनाए गए विभिन्न सेंटर्स पर नीट पीजी परीक्षा 2024 का आयोजन 23 जून किया जाना है. परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड 18 जून से डाउनलोड कर सकेंगे. नीट पीजी 2024 के नतीजे 15 जुलाई तक जारी किए जाने की संभावना है. वहीं, नीट पीजी मॉक टेस्ट तक पहुंचने के लिए स्टूडेंट्स को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करना होगा. इसके बाद कैंडिडेट्स मॉक टेस्ट में शामिल होकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हैं.

नीट पीजी परीक्षा पैटर्न
नीट पीजी परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. केवल अंग्रेजी माध्यम में आयोजित होने वाली नीट पीजी परीक्षा को  3 सेक्शन्स में विभाजित किया जाएगा. 3 घंटे 30 मिनट  की इस परीक्षा में 800 नंबर के 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. हर सही जवाब के लिए 4 नंबर दिए जाएंगे, जबकि गलत जवाव देने पर 1 अंक काटा जाएगा.

नीट पीजी की सीटें
नीट पीजी परीक्षा का आयोजन मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) की 13,886 सीटों, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) की 26,699 और पीजी डिप्लोमा की 922 सीटों पर प्रवेश के लिए किया जाता है. इस परीक्षा के जरिए मेडिकल के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में प्रवेश दिया जाता है. एग्जाम क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स देश के सरकारी और प्राइवेट कॉलेज समेत 350 से ज्यादा मेडिकल कॉलेजों में ले सकेंगे. भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम के मुताबिक एमएस, एमडी और पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए कोई अन्य प्रवेश परीक्षा मान्य नहीं है. 

NEET PG 2024 मॉक टेस्ट में कैसे पार्टिसिपेट करें?
सबसे पहले एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाना होगा.
यहां होम पेज पर 'नीट-पीजी' दिए लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद NEET-PG वेबसाइट का एक नया टैब खुल जाएगा.
NEET PG पेज पर कॉलम 'लिंक्स' चेक करें.
'लिंक्स' कॉलम के तहत 'मॉक लिंक' नाम से एक टैब मिलेगा.
इस लिंक पर क्लिक करने पुर नया पेज खुल जाएगा.
अब आपको अपना मॉक टेस्ट शुरू करने के लिए साइन इन करना होगा.
NEET PG मॉक टेस्ट पूरा करने के बाद आप अपना स्कोर देख सकेंगे.

Trending news