NEET PG: कब, कहां से और कैसे डाउनलोड कर सकेंगे नीट पीजी की एग्जाम सिटी स्लिप, ये रही डिटेल
Advertisement
trendingNow12359748

NEET PG: कब, कहां से और कैसे डाउनलोड कर सकेंगे नीट पीजी की एग्जाम सिटी स्लिप, ये रही डिटेल

NBEMS NEET PG:  कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे. NBEMS स्टूडेंट्स को उनकी एग्जाम सिटी स्लिप ईमेल भी करेगा.

NEET PG: कब, कहां से और कैसे डाउनलोड कर सकेंगे नीट पीजी की एग्जाम सिटी स्लिप, ये रही डिटेल

National Board of Examinations in Medical Sciences: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट - पोस्ट ग्रेजुएट (एनईईटी पीजी) एग्जाम सिटी स्लिप 31 जुलाई, 2024 यानी कल जारी की जाएगी. एनबीईएमएस कैंडिडेट्स को आवंटित टेस्ट सिटी स्लिप उनके रजिस्टर ईमेल आईडी पर ईमेल की जाएंगी. नोटिस में आगे कहा गया है कि NEET PG 2024 एडमिट कार्ड 8 अगस्त 2024 को जारी किए जाएंगे.

आधिकारिक नोटिस में लिखा है, 'पसंदीदा टेस्ट सिटी चॉइस की प्राप्ति के मुताबिक, एनबीईएमएस द्वारा उम्मीदवारों को आवंटित टेस्ट सिटी अब 31 जुलाई 2024 को सभी संबंधित उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर ईमेल आईडी पर ईमेल के माध्यम से नोटिफाई किया जाएगा.' इसमें आगे लिखा है, 'आवंटित टेस्ट सिटी में टेस्ट सेंटर वेन्यू की सूचना एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जाएगी जो 8 अगस्त 2024 को एनबीईएमएस वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.'

नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://natboard.edu.in/viewNotice.php?NBE=QjdvQW9ibGlpUXBSNVg5QzZ5WktOZz09 है. 

जानकारी के मुताबिक NEET PG 2024 परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. एनबीईएमएस ने 11 अगस्त 2024 को नीट पीजी परीक्षा शेड्यूल की है.

NEET PG 2024 admit card: Steps to download

  • एनबीईएमएस 8 अगस्त, 2024 को एनईईटी पीजी 2024 एडमिट कार्ड जारी करेगा. यहां बताया गया है कि उम्मीदवार इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.

  • इसे डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा. 

  • होमपेज पर, एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक उपलब्ध होने पर उस पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर मांगी गई लॉगिन डिटेल भरकर सबमिट कर दें. 

आपने भी ग्रेजुएशन में की है इसकी पढ़ाई तो कर दीजिए अप्लाई, सैलरी 1,40,000 रुपये तक

  • सबमिट करते ही आपको NEET PG 2024 एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा. 

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैंस 

  • ज्यादा जानकारी के लिए, कैंडिडेट्स को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.

 IAS Success Story: मिलिए लंदन रिटर्न अदिति से, 3 बार UPSC क्रैक करके बनीं IAS, अब हैं सुर्खियों में

Trending news