HUDCO Recruitment 2024: आपने भी ग्रेजुएशन में की है इसकी पढ़ाई तो कर दीजिए अप्लाई, सैलरी 1,40,000 रुपये महीना तक
Advertisement
trendingNow12359353

HUDCO Recruitment 2024: आपने भी ग्रेजुएशन में की है इसकी पढ़ाई तो कर दीजिए अप्लाई, सैलरी 1,40,000 रुपये महीना तक

HUDCO Trainee Officer Recruitment 2024 pdf: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से उपलब्ध तय आवेदन फॉर्म में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

HUDCO Recruitment 2024: आपने भी ग्रेजुएशन में की है इसकी पढ़ाई तो कर दीजिए अप्लाई, सैलरी 1,40,000 रुपये महीना तक

HUDCO Trainee Officer recruitment 2024: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हुडको) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रेनी ऑफिसर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. भर्ती अभियान के तहत, हुडको ट्रेनी ऑफिसर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सीनियर मैनेजर और अन्य पदों समेत अलग अलग कैटेगरी में कुल 66 वैकेंसी की भर्ती करने के लिए तैयार है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है और इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 अगस्त 2024 से पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

HUDCO Trainee Officer 2024 Notification
भर्ती अभियान के तहत, ऑर्गेनाइजेशन अलग अलग डिसिप्लिन में ट्रेनी ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती करने के लिए तैयार है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डिटेल पीडीएफ डाउनलोड करें.

HUDCO Trainee Officer Recruitment 2024 PDF

HUDCO Trainee Officer 2024 Important Date
ऑर्गेनाइजेशन ने ट्रेनी ऑफिसर और अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शेड्यूल समेत डिटेल नोटिफिकेशन अपलोड कर दिया है. आप नीचे दिए गए डिटेल शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 11 अगस्त, 2024

HUDCO Trainee Officer 2024 Vacancy 
भर्ती अभियान के तहत अलग अलग सब्जेक्ट में ट्रेनी ऑफिसर और अन्य पदों के लिए कुल 66 पद भरे जाने हैं.

HUDCO Trainee Officer 2024 Eligibility Criteria
उम्मीदवारों के पास कम से कम 60 फीसदी नंबरों के साथ सिविल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्ट्रीम में ग्रेजुएशन या समकक्ष सीजीपीए/ ग्रेड होना चाहिए.
आपको सलाह दी जाती है कि इन पदों की शैक्षणिक योग्यता/ एलिजिबिलिटी की डिटेल के लिए नोटिफिकेशन चेक करें. 

HVF में हो रही बंपर भर्ती, अप्रेंटिस पद के लिए ये मांगी है योग्यता, फौरन करें आवेदन

HUDCO Trainee Officer 2024 Application Fee 
ऑनलाइन आवेदन जमा करने के समय, यूआर/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को लेटरल लेवल के पदों के लिए 1500 रुपये (केवल पंद्रह सौ) (टैक्स समेत) की नॉन रिफंडेबल आवेदन फीस का भुगतान करना होगा. ट्रेनी ऑफिसर पदों के लिए 1000 रुपये (टैक्स समेत). हालांकि, SC/ ST/ PwBD कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन फीस के भुगतान से छूट दी गई है.

SSC Jobs: स्टेनोग्राफर परीक्षा के जरिए इस साल भरे जाएंगे 2006 पद, आखिरी तारीख से पहले कर दें अप्लाई

TAGS

Trending news