Quiz: सब्जियों का राजा तो आलू है पर जानते हैं रानी कौन है? ये रहा जवाब
Advertisement
trendingNow12287270

Quiz: सब्जियों का राजा तो आलू है पर जानते हैं रानी कौन है? ये रहा जवाब

GK Quiz for Job: आज हम आपको ऐसी जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है.

Quiz: सब्जियों का राजा तो आलू है पर जानते हैं रानी कौन है? ये रहा जवाब

GK Quiz In Hindi: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेज उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 - भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है?
जवाब 1 - भारत का नेपोलियन समुद्रगुप्त को कहा जाता है.

सवाल 2 - आंवले में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
जवाब 2 - आंवले में साइट्रिक अम्ल पाया जाता है.

सवाल 3 - जमीन पर सोने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 3 - जमीन पर सोने से हार्ट अटैक का खतरा कम होता है.

सवाल 4 - किस जानवर के दूध का दही नहीं बनता है?
जवाब 4 - ऊंटनी के दूध का दही नहीं बनता है.

सवाल 5 - भारत में सब्जी के उत्पादन में बिहार को कौन सा स्थान प्राप्त है?
जवाब 5 - भारत में सब्जी के उत्पादन में बिहार का दूसरा स्थान है.

सवाल 6 - ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें सभी विटामिन पाए जाते हैं?
जवाब 6 - गाजर ही वो सब्जी है जिसमें सभी विटामिन पाए जाते हैं.

सवाल 7 - सब्जियों की रानी किसे कहा जाता है?
जवाब 7 - मिर्च को सब्जियों की रानी कहा जाता है?

सवाल 8 - भारत के किस प्रदेश को फलो की डलिया कहा जाता है?
जवाब 8 - हिमाचल प्रदेश ही वो राज्य है जिसे फलों की डलिया कहा जाता है.

सवाल 8 - कौन सा जानवर दूध और अंडा दोनों देता है?
जवाब 8 - प्लैटीपस और एकिड्ना. दोनो ही जीव दूध देते हैं मगर संतान पैदा करने के लिए अंडे देते हैं.

TAGS

Trending news