Radhika Bansal: आरजेएस परीक्षा में सफलतापूर्वक पास होने के बाद राधिका इस साल पहले ही प्रयास में जूनियर लीगल ऑफिसर (JLO) परीक्षा के लिए चयनित हुईं. उन्होंने बताया कि अगर विद्यार्थी लगन और मेहनत से प्रयास करें तो वे कहीं भी पढ़ाई करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
Trending Photos
Radhika Bansal Success Story: हममें से अधिकांश लोग इस कहावत से परिचित हैं कि 'अगर तैयारी चुपचाप की जाए तो सफलता खुद शोर मचाती है.' यह कहावत एक बार फिर सही साबित हुई है. पहले ही प्रयास में राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) परीक्षा में राज्य स्तर पर टॉप करने वाली हनुमानगढ़ (राजस्थान) के पास थेड़ी गंगानी गांव की निवासी राधिका बंसल इन दिनों सुर्खियों में हैं. पुरुषोत्तमदास बंसल की बेटी राधिका उन गरीब समुदायों के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत के रूप में सामने आती हैं जो जीवन में आगे बढ़ने की ख्वाहिश रखते हैं. परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद राधिका के घर पर उन्हें फूल मालाएं पहनाकर बधाई देने वालों का तांता लग गया. आरजेएस परिणाम के बारे में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि टॉप 10 में से 9 महिलाएं हैं.
एक इंटरव्यू में, राधिका ने बताया कि उन्होंने साल 2022 में हनुमानगढ़ शहर के एनएम लॉ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री हासिल की. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने घर पर ही पढ़ाई की और ऑनलाइन कक्षाएं लीं. महिला शिक्षा के बारे में राधिका ने कहा कि सभी को पढ़ने और आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए. परिवार, समाज और देश में खुशहाली लाने के लिए हर बालिका को शिक्षित होने के लिए प्रोत्साहित करना बहुत फायदेमंद है. उन्होंने अपने माता-पिता के अपार सहयोग और आशीर्वाद को श्रेय दिया. उन्होंने अपने चाचा रतनलाल बंसल को भी श्रेय दिया, जिन्होंने उन्हें न्यायिक अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित किया.
वह अपने परिवार में आरजेएस परीक्षा पास करने वाली पहली लॉ ग्रेजुएट हैं और जज बनी हैं. उनके पिता पुरुषोत्तमदास बंसल ईंट भट्ठा संचालक हैं और मां सरोज देवी गृहिणी हैं. उनके तीन भाई हैं, जिनमें से बड़े भाई मुकेश बंसल अपने पिता के साथ कारोबार संभालते हैं. जबकि बाकी दो भाई गौरव बंसल सीए हैं और उनके छोटे भाई गोपाल बंसल इंजीनियरिंग कर रहे हैं.
आरजेएस परीक्षा में सफलतापूर्वक पास होने के बाद राधिका इस साल पहले ही प्रयास में जूनियर लीगल ऑफिसर (JLO) परीक्षा के लिए चयनित हुईं. वे वर्तमान में बीकानेर नगर निगम में जेएलओ के पद पर कार्यरत हैं. राधिका ने बताया कि उनकी स्कूली शिक्षा से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई हनुमानगढ़ शहर में हुई है. उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हनुमानगढ़ में ही की है. राधिका ने बताया कि अगर विद्यार्थी लगन और मेहनत से प्रयास करें तो वे कहीं भी पढ़ाई करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं.