REET 2024 Exam: राजस्थान में बनना है सरकारी टीचर, ये एग्जाम पास करना जरूरी; कल है आवेदन की लास्ट डेट
Advertisement
trendingNow12600476

REET 2024 Exam: राजस्थान में बनना है सरकारी टीचर, ये एग्जाम पास करना जरूरी; कल है आवेदन की लास्ट डेट

REET 2024 Application: बोर्ड ने कैंडिडेट्स से अनुरोध किया है कि वे अपने ऑनलाइन आवेदनों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने के बाद उन्हें जमा करें.

REET 2024 Exam: राजस्थान में बनना है सरकारी टीचर, ये एग्जाम पास करना जरूरी; कल है आवेदन की लास्ट डेट

REET 2024 Application Process: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) बुधवार, 15 जनवरी, 2025 को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार REET 2024 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

REET परीक्षा दो लेवल पर आयोजित की जाएगी: लेवल 1 या प्राथमिक शिक्षक पद (कक्षा 1-5) और लेवल 2 या माध्यमिक शिक्षक पद (कक्षा 6-8). उम्मीदवार अपनी पात्रता के आधार पर दोनों लेवल के लिए आवेदन कर सकते हैं.

बोर्ड की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, सोमवार शाम तक 11 लाख 42 हजार 107 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें लेवल वन के लिए 2,84,869 आवेदन, लेवल टू के लिए 7,66, 805 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा दोनों लेवल के लिए 90, 433 आवेदकों ने आवेदन किया है.

बोर्ड ने कैंडिडेट्स से अपील की है कि वे पूरा चेक करने के बाद समय पर ऑनलाइन आवेदन भरें. आरबीएसई ने अभ्यर्थियों से आवेदन फॉर्म पूरा करने के लिए परीक्षा फीस जमा करने की अपील की है और उन्हें सूचित किया है कि परीक्षा फीस जमा होने के बाद ही आगे की आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी.

अभ्यर्थियों को किसी भी लेवल (लेवल 1 और लेवल 2) के लिए आवेदन करने के लिए 550 रुपये तथा दोनों लेवल के लिए 750 रुपये का एग्जाम फीस देनी होगी.

REET 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

स्टेप 1 – आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2 — होमपेज पर REET 2025 लिंक पर जाएं.

स्टेप 3 - नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न, जरूरी तारीख और आवेदन फीस क डिटेल चेक करें.

स्टेप 4 — रजिस्टर करें और अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करें.

स्टेप 5 — आवेदन फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस का भुगतान करें.

स्टेप 6 — आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें.

बोर्ड ने कैंडिडेट्स से अनुरोध किया है कि वे अपने ऑनलाइन आवेदनों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने के बाद उन्हें तुरंत जमा करें. एक बार ऑनलाइन आवेदन जमा हो जाने के बाद कैंडिडेट्स उसमें कोई बदलाव नहीं कर सकते. इसलिए अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दी गई सभी जानकारी सटीक, क्लियर और आधिकारिक रिकॉर्ड से मेल खाती हो.

पिता को थी शराब की लत, खुद थे आरा मशीन ऑपरेटर; ऐसे किया UPSC क्रैक और बन गए IAS

REET 2024 का आयोजन 27 फरवरी को दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी.

क्या था ज़ारा डार का पीएचडी टॉपिक और बीच में क्यों छोड़ दी पढ़ाई?

Trending news