UPSC Success Story: रिंकू राही मुजफ्फरनगर में समाज कल्याण अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे थे, तभी उन्हें 83 करोड़ रुपये के स्कॉलरशिप स्कैम के बारे में पता लगा, जिसका खुलासा करने पर माफियाओं ने उन पर ताबड़तोड़ 7 गोलियां मारी गई थी. हालांकि, उन्होंने जिंदगी से हार नहीं मानी और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर डाली.
Trending Photos
Rinku Singh Rahi UPSC Success Story: किसी ने खूब कहा है कि "वही इंसान सबसे शानदार और जानदार है, जिसके इरादे नेक और ईमानदार हैं." दरअसल, इस कहावत को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले रिंकू सिंह राही ने सच कर दिखाया है. रिंकू की संघर्ष भरी कहानी किसी बॉलीवुड ब्लॉक बस्टर से कम नहीं है. बता दें कि रिंकू राही वहीं शख्स हैं, जिन्होंने 83 करोड़ के स्कॉलरशिप घोटाले का खुलासा किया था, जिस कारण उन पर माफियाओं द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थी. हालांकि, इस घातक हमले के बावजूद रिंकू ने अपने जीवन की सांसें थमने नहीं दी और अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 क्रैक कर डाली.
मारी गई ताबड़तोड़ 7 गोलियां
रिंकू अपनी प्राथमिक पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2008 में यूपी में पीसीएस ऑफिसर (PCS Officer) बन गए थे, जिसके तहत उन्हें उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में समाज कल्याण अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था. इसी दौरान रिंकू की नजर प्रदेश में हो रहे स्कॉलरशिप स्कैम पर पड़ी, जिसका उन्होंने समय रहते खुलासा कर दिया. हालांकि, प्रदेश के बाहुबलियों के खिलाफ जाकर जब उन्होंने इस घोटाले को उजागर किया, तो उन्हें इसका खामियाजा उठाना पड़ा. माफियाओं द्वारा उन्हें ताबड़तोड़ 7 गोलियां मारी गई थीं. सात गोलियां लगने के बावजूद रिंकू ने हार नहीं मानी और वे जल्द ही अपने जीवन की जंग जीत कर दोबारा समाज की बुराइयों के खिलाफ खड़े हो गए. हालांकि, बता दें इन सात गोलियों में से तीन गोलियां उनके चेहरे पर जा लगी थी, जिस कारण उनकी एक आंख की रोशनी चली गई और साथ ही उन्हें एक कान से सुनाई देना भी बंद हो गया.
स्कॉलरशिप के जरिए की ग्रेजुएशन
घर की आर्थिक स्थिति के बेहद खराब होने के कारण रिंकू को अपनी पढ़ाई सरकारी स्कूल से करनी पड़ी थी. रिंकू ने अपनी प्राथमिक शिक्षा, परिषदीय स्कूल से पूरी की और राजकीय इंटर कॉलेज से उन्होंने अपनी इंटर यानी 12वीं की पढ़ाई पूरी की थी. रिंकू को इंटर में काफी अच्छे मार्क्स मिले थे, जिस कारण उन्हें स्कॉलरशिप ऑफर की गई थी. स्कॉलरशिप की मदद से ही उन्होंने टाटा इंस्टीट्यूट से बीटेक (B.Tech) की पढ़ाई पूरी की.
हासिल की ऑल इंडिया 683वीं रैंक
रिंकू साल 2019 में हापुड़ स्थित राजकीय आईएएस पीसीएस निःशुल्क कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे. डायरेक्टर के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और साल 2021 की सिविल सेवा परीक्षा पास कर डाली. उन्होंने ऑल इंडिया 683वीं रैंक हासिल की थी.