आज हम आपको भारतीय रेलवे का सबसे अनोखे रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे, जो एक ही प्लेटफॉर्म के आमने सामने बने हुए हैं. यहां एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पर जाने के लिए आपको केवल ट्रेन की पटरियों को पार करना होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: आप ने भारतीय रेलवे स्टेशनो के अनोखे नाम तो जरूर सुने होंगे, लेकिन आज हम आपको भारतीय रेलवे के एक अनोखे रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे, जो एक ही प्लेटफॉर्म के आमने सामने बने हुए हैं. इन स्टेशनों की दूरी महज इतनी है कि आप रेल की पटरी पार करते ही एक स्टेशन के दूसरे स्टेशन पर चले जाएंगे. यह भारतीय रेलवे के सबसे अनोखे स्टेशनों में से एक है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित श्रीरामपुर और बेलापुर रेलवे स्टेशन, जो एक ही स्थान पर स्थित हैं और उन्हें सिर्फ एक रेलवे ट्रैक अलग करता है. प्लेटफॉर्म के एक तरफ श्रीरामपुर रेलवे स्टेशन है और दूसरी तरफ बेलापुर रेलवे स्टेशन है.
इस स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को अक्सर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. श्रीरामपुर स्टेशन के ट्रेन पकड़ने वाले यात्री अक्सर बेलापुर रेलवे स्टेशन पहुंच जाता हैं, तो कभी बेलापुर स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्री श्रीरामपुर स्टेशन पर आकर अपनी गाड़ी का इंतजार कर रहे होते हैं.
वहीं, कई ट्रेनें श्रीरामपुर रेलवे स्टेशन पर रुकती हैं और दूसरी जगह से आती हैं. इसी तरह, कुछ ट्रेनें बेलापुर आती हैं और यहीं से निकलती हैं.
अब जब दोनों ट्रेन के स्टॉप एक ही ट्रैक के दोनों तरफ हैं, तो यात्रियों को यह समझ में नहीं आता कि उन्हें कहां से ट्रेन पकड़नी है. हाल के दिनों में, दोनों स्टेशनों के बीच सही पहचान के लिए दोनों तरफ प्लेटफॉर्म की पूरी लंबाई में नियमित अंतराल पर कई साइनबोर्ड लगाए गए हैं.
ये दोनों रेलवे स्टेशन शिरडी रेलवे स्टेशन से लगभग 37 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं, इसलिए शिरडी आने वाले कई भक्तों को इनके पास से गुजरना पड़ता है. बेलापुर स्टेशन में एक नॉन-एसी रिटायरिंग रूम भी है.
भारत के अनोखे रेलवे स्टेशनों की बात करें, तो महाराष्ट्र में एक और स्टेशन है, जो दो राज्यों के बीच बंटा हुआ है. नवापुर रेलवे स्टेशन गुजरात और महाराष्ट्र की सीमा पर है और स्टेशन का आधा हिस्सा महाराष्ट्र में जबकि आधा हिस्सा गुजरात में है. इस स्टेशन पर घोषणाएं हिंदी, मराठी, गुजराती और अंग्रेजी में की जाती हैं.