SSC CHSL 2024 Exam Date: एसएससी सीएचएसएल 2024 की एग्जाम डेट फाइनल, जानिए कब है आपका पेपर
Advertisement
trendingNow12447435

SSC CHSL 2024 Exam Date: एसएससी सीएचएसएल 2024 की एग्जाम डेट फाइनल, जानिए कब है आपका पेपर

SSC CHSL Tier II Exam Date: एसएससी सीएचएसएल टियर-I परीक्षा 1 से 11 जुलाई, 2024 तक आयोजित की गई थी और परिणाम 7 सितंबर, 2024 को घोषित किए गए थे. 

SSC CHSL 2024 Exam Date: एसएससी सीएचएसएल 2024 की एग्जाम डेट फाइनल, जानिए कब है आपका पेपर

Staff Selection Commission: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा 2024 (टियर- II) की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जो 18 नवंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी. इससे पहले SSC ने टियर- I रिजल्ट घोषित किए थे, जहां लाखों कैंडिडेट्स में से 41,465 उम्मीदवार आगे बढ़ने के लिए योग्य थे.

ये उम्मीदवार अब अलग अलग सरकारी विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए) और डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) जैसे पदों की 3,712 वैकेंसी के लिए कंपटीशन करेंगे.

एसएससी सीएचएसएल टियर-I परीक्षा 1 से 11 जुलाई, 2024 तक आयोजित की गई थी और परिणाम 7 सितंबर, 2024 को घोषित किए गए थे. टियर-II परीक्षा में रिवाइज्ड पैटर्न होगा, जिसमें दो मॉड्यूल वाले तीन सेक्शन होंगे. सेक्शन 1 में गणितीय क्षमताएं और रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस शामिल है; सेक्शन 2 में अंग्रेजी भाषा और समझ और जनरल अवेयरनेस शामिल है; और सेक्शन 3 में कंप्यूटर नॉलेज का आकलन किया जाएगा और इसके लिए स्किल या टाइपिंग टेस्ट की जरूरत होगी.

टियर-2 परीक्षा एक ही दिन में दो सेशन में होगी. सेशन 1 और 2, सेक्शन 3 के मॉड्यूल 1 के साथ, पहले सेशन में होंगे, जबकि सेक्शन 3 के मॉड्यूल 2 दूसरे सेशन में आयोजित किए जाएंगे. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ऑब्जेक्टिव टाइप के सवालों में हर गलत उत्तर के लिए 1 नंबर की नेगेटिव मार्किंग होगी.

Haryana JBT Admit Card 2024: शिक्षक भर्ती का आपने भी भरा था क्या फॉर्म? एडमिट कार्ड हो गए हैं जारी, यहां से करें डाउनलोड

Indian Students: इंडियन स्टूडेंट्स अमेरिका कनाडा के बजाय क्यों चुन रहे हैं जर्मनी?

Trending news