SSC JE एडमिट कार्ड 2024 पेपर 2 आज हो सकता है जारी, इस लिंक पर चेक करें किस शहर में होगा आपका एग्जाम
Advertisement
trendingNow12494539

SSC JE एडमिट कार्ड 2024 पेपर 2 आज हो सकता है जारी, इस लिंक पर चेक करें किस शहर में होगा आपका एग्जाम

SSC JE Paper 2 Admit Card: एसएससी जेई पेपर 1 परीक्षा 5 से 7 जून तक देश भर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

SSC JE एडमिट कार्ड 2024 पेपर 2 आज हो सकता है जारी, इस लिंक पर चेक करें किस शहर में होगा आपका एग्जाम

ssc.gov.in: कर्मचारी चयन आयोग ( एसएससी ) द्वारा जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) भर्ती परीक्षा 2024 के पेपर 2 के लिए एडमिट कार्ड आज, 30 अक्टूबर को जारी किए जाने की उम्मीद है. एडमिट कार्ड जारी होने पर, उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर तय लॉगिन मॉड्यूल के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

29 अक्टूबर को आयोग ने एसएससी जेई पेपर 2 के उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी की जानकारी जारी की थी. एसएससी जेई पेपर 1 परीक्षा 5 से 7 जून तक देश भर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी और रिजल्ट सितंबर में घोषित किया गया था.

सिविल से कुल 11,765 उम्मीदवारों और इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्ट्रीम से 4,458 उम्मीदवारों को पेपर 1 में उनके प्रदर्शन के आधार पर पेपर 2 परीक्षा के लिए चुना गया था.

पेपर 2 के लिए एसएससी जेई एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें?

  • एसएससी जेई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं.

  • अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा.

  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए कैंडिडेट लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर मांगी गई डिटेल डालकर लॉगिन कर लें.

  • अब सबमिट पर क्लिक करें और पेपर 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

  • अब आप इसे अपने सिस्टम में सेव कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

  • इंस्ट्रक्शन पढ़ें, परीक्षा की तारीख और टाइम तथा परीक्षा केंद्र की पूरी डिटेल चेक कर लें.

एसएससी जेई पेपर 2 परीक्षा के क्वेश्चन पेपर और रिस्पॉन्स सीट के साथ फाइनल आंसर की तथा योग्य और अयोग्य दोनों उम्मीदवारों के मार्क्स परीक्षा समाप्त होने के बाद शेयर किए जाएंगे. ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

IITH Recruitment 2024: आप भी ये वाली पढ़ाई करने के बाद नौकरी की तलाश में हैं, तो कर लीजिए पूरी डिटेल

Success Story: जिद थी कि बनना तो IAS ही है, 2 बार क्रैक किया UPSC; फिर आई AIR 3 और बन गईं अफसर

TAGS

Trending news