Study at Night: रात में पढ़ाई करने वाले 12वीं के स्टूडेंट्स कॉलेज के रीडिंग रूम में फ्री मिल रही चाय-कॉफी
Advertisement
trendingNow12555758

Study at Night: रात में पढ़ाई करने वाले 12वीं के स्टूडेंट्स कॉलेज के रीडिंग रूम में फ्री मिल रही चाय-कॉफी

12 Board Exam Preparation: इसका उद्देश्य यह है कि हमारे छात्र एकेडमिक जर्नी के सबसे अहम पड़ाव परीक्षाओं की तैयारी करते समय सहज और मोटिवेट महसूस करें.

Study at Night: रात में पढ़ाई करने वाले 12वीं के स्टूडेंट्स कॉलेज के रीडिंग रूम में फ्री मिल रही चाय-कॉफी

12th Class Student Study at Night: महाराष्ट्र के लातूर में एक कॉलेज रात में लंबे समय तक पढ़ाई के दौरान फोकस बढ़ाने और बोरियत को दूर करने के लिए अपने रीडिंग रूम में 12वीं के स्टूडेंट्स को फ्री में चाय तथा कॉफी मुहैया करा रहा है. कॉलेज के एक प्राधिकारी ने बताया कि छात्रों को आगामी बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी के लिए मोटिवेट करने के मकसद से इस सप्ताह की शुरुआत से यह पहल की गई है. सरकारी सहायता प्राप्त 'दयानंद कॉलेज आफ आर्ट्स' के प्रशासन ने यह शुरूआत की है. माना जाता है कि चाय और कॉफी तुरंत इनर्जी देते हैं और इससे छात्रों को सतर्क रहने एवं फोकस्ड पढ़ाई करने में मदद मिलती है.

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शिवाजी गायकवाड़ ने कहा, "इसका उद्देश्य यह है कि हमारे छात्र एकेडमिक जर्नी के सबसे अहम पड़ाव परीक्षाओं की तैयारी करते समय सहज और मोटिवेट महसूस करें." छात्रों ने इस पहल की सराहना की और इसे मनोबल बढ़ाने वाली पहल माना. एक छात्र ने कहा, "इससे पता चलता है कि कॉलेज वास्तव में हमारी तथा हमारी सफलता की परवाह करता है.

12वीं बोर्ड की तैयारी के टिप्स

खुद के नोट्स
छात्र अपनी पढाई के दौरान अपने कॉन्सेप्ट्स और फॉर्मूलाज को समझकर खुद के नोट्स बना जरूर बना लें. इससे आपको,चीजों को याद करने में और रिवाइज करने में काफी मदद मिलेगी.

हर विषय पर फोकस
स्टडी प्लान बनाते टाइम छात्र  इस बात का ध्यान रखें कि वे अपने प्लान को ऐसे तैयार करें कि एक विषय पर बहुत ज्यादा फोकस न हो. छात्र हर विषय को स्टडी प्लान में रखें। लेकिन किसी एक ही विषय में अपना टाइम न खपाएं.

स्टडी प्लान
छात्र इस बात का ध्यान रखें कि अच्छी तैयारी के लिए एक सॉलिड स्टडी प्लान बेहद जरूरी होता है. तो सबसे पहले छात्र बोर्ड एग्जाम्स में बचे हुए समय के मुताबिक एक स्टडी तैयार करें.

एग्जाम के फॉर्मेट को समझें
सबसे पहले बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को एग्जाम का फॉर्मेट और पूछे जाने वाले प्रश्नों के विभिन्न प्रकारों से परिचित होना चाहिए. इससे आपको अपने स्टडी प्लान की योजना बनाने और ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी.

Sarkari Naukri: ITBP में निकली हैं सरकारी नौकरी, ये है एलिजिबिलिटी, एप्लिकेशन प्रोसेस, वैकेंसी और नोटिफिकेशन का लिंक

3 साल तक बंद रखा फोन! पहले किया SSC पास फिर 24 साल की उम्र में यूपीएससी क्रैक करके बन गईं IAS

Trending news