UGC NET 2024 Exam: यूजीसी नेट का एग्जाम कल, सेंटर पर ले जाने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स
Advertisement
trendingNow12296059

UGC NET 2024 Exam: यूजीसी नेट का एग्जाम कल, सेंटर पर ले जाने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स

UGC NET Exam Day Guidelines: एग्जाम सेंटर पर स्टूडेंट्स को अपने एडमिट कार्ड के अलावा भी डॉक्यूमेंट्स लेकर जाने होंगे जिनकी पूरी लिस्ट यहां दी गई है.

UGC NET 2024 Exam: यूजीसी नेट का एग्जाम कल, सेंटर पर ले जाने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स

National Testing Agency (NTA): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कल, 18 जून, 2024 को जून सत्र के लिए यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह बहुप्रतीक्षित परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसरशिप और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए पात्रता निर्धारित करती है। चूंकि उम्मीदवारों की घबराहट बहुत बढ़ गई है, इसलिए एक सहज परीक्षा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए यहां एक व्यापक मार्गदर्शिका दी गई है:

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल यानी 18 जून, 2024 को यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह बहुप्रतीक्षित परीक्षा इंडियन यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए पात्रता निर्धारित करती है. चूंकि कैंडिडेट्स की घबराहट बहुत बढ़ गई है, इसलिए एक सहज परीक्षा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए यहां एक गाइड दी गई है.

एग्जाम सेंटर पर लेकर जाने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स

UGC NET Admit Card: यह सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है और परीक्षा हॉल में आपके एंट्री पास के रूप में काम करता है.
सुनिश्चित करें कि इसमें आपकी फोटो और साइन के साथ एक क्लियर प्रिंटआउट हो.

Valid Photo ID Proof: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या कॉलेज आईडी कार्ड जैसे सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी प्रूफ की मूल और फोटोकॉपी ले जाएं.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ये https://ugcnet.ntaonline.in/frontend/web/admitcard/index है.

Passport-sized Photograph: एग्जाम सेंटर पर वेरिफिकेशन के लिए एक एक्स्ट्रा पासपोर्ट साइज की फोटो (जैसी एडमिट कार्ड पर लगी थी) की जरूरत हो सकती है.

Exam Day Guidelines

रिपोर्टिंग टाइम: प्रवेश पत्र पर लिखे रिपोर्टिंग टाइम से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं. इससे आपकी सुरक्षा जांच आसानी से हो जाएगी और एग्जाम एनवायरमेंट को समझने का भी समय मिलेगा.

ड्रेस कोड: कम्फर्टेबल कपड़े पहनकर जाएं जो परीक्षा केंद्र के नियमों के मुताबिक हों. ज्यादा गहने या भारी कढ़ाई वाले कपड़े और ढेर सारी जेब वाले कपड़े पहनने से बचें, क्योंकि तलाशी के दौरान दिक्कत हो सकती है.

परीक्षा का पैटर्न: यूजीसी नेट परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाती है. इसमें दो पेपर होते हैं: पेपर-1 (जनरल अवेयरनेस) और पेपर-2 (सब्जेक्ट-स्पेसिफिक). दोनों पेपर मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) वाले ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे.

Trending news