UP Scholarship: यूपी स्कॉलरशिप 2024-25 के लिए चल रहे हैं आवेदन, भरना हैं फॉर्म तो जानें कौन से लगेंगे डॉक्यूमेंट्स
Advertisement
trendingNow12486815

UP Scholarship: यूपी स्कॉलरशिप 2024-25 के लिए चल रहे हैं आवेदन, भरना हैं फॉर्म तो जानें कौन से लगेंगे डॉक्यूमेंट्स

UP Scholarship: उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. इससे स्टूडेंट्स को बिना किसी आर्थिक बोझ के अपनी पढ़ाई जारी रखने में मदद करती है. इस स्कॉलरशिप के लिए उम्मीदवार कब तक अप्लाई कर सकते हैं. यहां जानिए सभी डिटेल...  

UP Scholarship: यूपी स्कॉलरशिप 2024-25 के लिए चल रहे हैं आवेदन, भरना हैं फॉर्म तो जानें कौन से लगेंगे डॉक्यूमेंट्स

UP Scholarship 2024-25: उत्तर प्रदेश सरकारी की ओर से स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाती है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. बता दें कि राज्य समाज कल्याण विभाग ने यूपी स्कॉलरशिप स्कीम की शुरुआत की है, जिसके तहत प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक स्टूडेंट्स को आर्थिक मदद दी जाती है. इसके लिए उम्मीदवार दिसंबर कर अप्लाई कर सकते हैं. इच्छुक स्टूडेंट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.

आवेदन के लिए मिला है इतना समय
यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत जुलाई में कर दी गई थी, जिसके लिए स्टूडेंट्स 31 दिसंबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं.   
 
इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम का उद्देश्य 
जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक समुदाय और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के ब्रिलियंट स्टूडेंट्स को सरकार पढ़ाई के लिए आर्थिक रूप से सहायता करती है.

ये कर सकते हैं आवेदन
यूपी सरकार की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलशिप पाने के लिए आवेदकों को राज्य का निवासी होना चाहिए.
आवेदकों को यूपी के स्कूल/कॉलेज में रजिस्टर्ड होना चाहिए.
11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
जनरल, ओबीसी या अल्पसंख्यक आवेदकों की पारिवारिक आय 2 लाख रुपये, जबकि एससी और एसटी के छात्रों की परिवार की आय 2.5 लाख रुपये सालाना से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 

यूपी स्कॉलरशिप स्कीम
प्रायमरी, मिडिल और हायर सेकंडरी एजुकेशन लेने वाले स्टूडेंट्स को यूपी स्कॉलरशिप दी जाती है. इस योजना के तहत प्री-मैट्रिक (9वीं और 10वीं) और पोस्ट-मैट्रिक (11वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन) स्कॉलरशिप शामिल हैं. 
इसके अलावा संस्कृत स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को यूपी सरकार छात्रवृत्ति देती है.

जरूरी डॉक्यूमेंट्स
यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते समय इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है-
आय प्रमाण पत्र 
आधार कार्ड 
जन्म प्रमाण पत्र 
निवास प्रमाण पत्र 
पिछले साल की मार्कशीट 
संबंधित संस्थान में जमा की गई फीस की रसीद 
बैंक पासबुक और बैंक अकाउंट डिटेल, जिसमें छात्रवृत्ति राशि जमा की जाएगी
एससी, एसटी, ओबीसी के कैंडिडेट्स को जाति प्रमाण पत्र की जरूरत होगी.
हाल ही में लिया गया पासपोर्ट साइज फोटो और नामांकन संख्या

रिनूअल के लिए करें आवेदन
ऐसे छात्र जिन्हें पिछले एकेडमिक ईयर में छात्रवृत्ति मिली थी, वे भी रिनूअल के लिए आवेदन कर सकते हैं. वे अपने मौजूदा लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके फिर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 
वहीं, अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित लोगों के लिए, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन जमा करना होगा.
दूसरे राज्यों के छात्र जिन्होंने यूपी के कॉलेजों में दाखिला लिया है, वे भी इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Trending news