IIT मंडी या IIT हैदराबाद, किस कॉलेज का कंप्यूटर साइंस में है बेहतर परफॉर्मेंस और देता है मोटा पैकेज
Advertisement
trendingNow12389533

IIT मंडी या IIT हैदराबाद, किस कॉलेज का कंप्यूटर साइंस में है बेहतर परफॉर्मेंस और देता है मोटा पैकेज

IIT Placements: IIT मंडी और हैदराबाद दोनों ही देश में इंजीनियरिंग के प्रेस्टिजियस इंस्टीट्यूट्स हैं, जो कंप्यूटर साइंस प्रोग्राम के लिए जाने जाते हैं.   दोनों ही पिछले पांच सालों में कंप्यूटर साइंस में बेहतर प्लेसमेंट देने वाले संस्थान हैं. 

IIT मंडी या IIT हैदराबाद, किस कॉलेज का कंप्यूटर साइंस में है बेहतर परफॉर्मेंस और देता है मोटा पैकेज

IIT Placements In Computer Science Engineering: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मंडी (IIT Mandi) और हैदराबाद (IIT Hyderabad) दोनों प्रतिष्ठित संस्थान हैं, जो खास तौर पर अपने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (Computer Science Engineering) कार्यक्रमों के लिए जाने जाते हैं. पिछले पांच सालों में दोनों संस्थानों ने अपने सीएसई बैचलर्स के लिए रिमार्केबल प्लेसमेंट परफॉर्मेंस दी है. ऐसे स्टूडेंट्स जो दोनों को कंपेयर (IIT Mandi vs IIT Hyderabad) करके किसी एक को सिलेक्ट करने में कंफ्यूज होते हैं, उनके लिए यह आर्टिकल काम का साबित होगा.

आईआईटी मंडी की स्थापना 2009 में हुई थी, जिसने इस साल एनआईआरएफ रैंकिंग की इंजीनियरिंगकैटेगरी में 31वीं रैंक हासिल की. दूसरी ओर 2008 में स्थापित आईआईटी हैदराबाद ने इस साल एनआईआरएफ रैंकिंग में 8वीं रैंक हासिल की. 

एवरेज सैलरी
आईआईटी हैदराबाद रिक्रूटर्स के लिए टॉप चॉइस बना हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेसमेंट सीजन 2022-23 में आईआईटी हैदराबाद के सीएसई बैचलर्स ने हर साल 27.11 लाख रुपये का  प्लेसमेंट रेट हासिल किया, जिसमें हाईएस्ट पैकेज 51.03 लाख रुपये एनुअल तक पहुंच गया. हालांकि, यह पिछले साल की अपेक्षा थोड़ी गिरावट दर्शाता है, जहां औसत पैकेज 29.76 लाख रुपये और हाईएस्ट पैकज 65.46 लाख रुपये सालाना था. पिछले पांच सालों में आईआईटी हैदराबाद में एवरेज सैलरी आम तौर पर बढ़ी है, जो 2018-19 में 23.13 लाख रुपये सालाना से शुरू होकर 2021-22 में 29.76 लाख रुपये तक पहुंच गया और 2022-23 में थोड़ा कम हो गया. इस दौरान हाईएस्ट पैकेज 2019-20 में 47 लाख रुपये से लेकर 2021-22 में 65.46 लाख रुपये सालाना तक था. 

वहीं, कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि आईआईटी मंडी में भी सीएसई बैचलर्स की प्लेसमेंट रेट में भी महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई है. 2022-23 प्लेसमेंट सीज़न में  प्लेसमेंट रेट 33.68 लाख रुपये सालाना था, जो 2018-19 में 14.79 लाख रुपये से काफी ज्यादा है. 2022-23 में आईआईटी मंडी में हाईएस्ट पैकेज 60 लाख रुपये एनुअल था, जो 2018-19 में 26 लाख रुपये पर एनम से तेज वृद्धि दर्शाता है. 

प्लेसमेंट रेट और स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन रेट
आईआईटी हैदराबाद ने अपने सीएसई छात्रों के लिए लगातार  हाई प्लेसमेंट रेट बनाए रखी है.  2022-23 प्लेसमेंट सीज़न में 159 छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 98% को नौकरी का ऑफर मिला. पिछले पांच सालों में आईआईटी हैदराबाद ने बढ़ती संख्या में रिक्रूटर्स को आकर्षित किया है, जिनमें Adobe, Google, Amazon और Microsoft जैसी टॉप कंपनियां शामिल हैं. इंटरनेशनल ऑफर्स  की संख्या में भी बढ़ी है. साल 2022-23 में 54 इंटरनेशनल ऑफर मिले, जो पिछले साल 46 थे. 

आईआईटी मंडी की प्लेसमेंट रेट्स में भी लगातार इजाफा हुआ है. 2022-23 में108 छात्रों ने सीएसई प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 95 प्रतिशत को सफलतापूर्वक प्लेसमेंट मिलाया. ऑफर्स की कुल संख्या बढ़ रही है, 2018-19 में 58 और 2022-23 में 103 ऑफर दिए गए.  उबर, अमेज़ॅन, वॉलमार्ट और ओरेकल जैसी प्रमुख कंपनियां आईआईटी मंडी में नियमित रिक्रूटर रही हैं. लेटेस्ट प्लेसमेंट सीज़न के दौरान 19 इंटरनेशनल ऑफर दिए गए हैं.

इंटरनेशनल ऑफर्स या हाईएस्ट सैलरी पैकेज
आईआईटी हैदराबाद और आईआईटी मंडी के बीच तुलना से प्लेसमेंट रिजल्ट में कुछ खास अंतर है. आईआईटी हैदराबाद ने लगातार हाई एवरेज पैकेज ऑफर किया है. वहीं, आईआईटी मंडी ने पिछले कुछ सालों में एवरेड और हाईएस्ट सैलरी पैकेज दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है. जैसे 2022-23 में आईआईटी मंडी में औसत वेतन (33.68 लाख रुपये पर एनम) आईआईटी हैदराबाद (27.11 लाख रुपये पर एनम) से ​​ज्यादा हो गया. हालांकि, आईआईटी हैदराबाद ज्यादा इंटरनेशनल ऑफर्स को आकर्षित करना जारी रखता है, जबकि मंडी की प्लेसमेंट रेट थोड़ी ज्यादा है.

इस आधार पर कर सकते हैं सिलेक्शन
दोनों संस्थानों के प्लेसमेंट डेटा से संकेत मिलता है कि जहां आईआईटी हैदराबाद लगातार प्रदर्शन के साथ एक मजबूत दावेदार बना हुआ है, वहीं आईआईटी मंडी तेजी से आगे बढ़ रहा है, खासकर सैलरी ऑफर करने के मामले में.  दोनों के बीच चयन आपकी प्रायरिटी पर डिपेंड करता है, चाहे वह आईआईटी हैदराबाद में ज्यादा इंटरनेशनल अपॉर्चुनिटी मिलना हो या आईआईटी मंडी में तेजी से बढ़ता सैलरी पैकेज हो. 

Trending news