Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में सबसे कम उम्र का उम्मीदवार कौन है?
Advertisement
trendingNow12188436

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में सबसे कम उम्र का उम्मीदवार कौन है?

Shambhavi Choudhary Education: समस्तीपुर एक अनुसूचित जाति (एससी) रिजर्व सीट है और 2019 में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के बेटे प्रिंस ने जीत हासिल की थी.

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में सबसे कम उम्र का उम्मीदवार कौन है?

Shambhavi Choudhary NDA Samastipur Bihar: लोकसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है, पहले चरण के लोकसभा चुनाव की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. आज हम बात कर रहे हैं लोकसभा चुनाव की सबसे युवा कैंडिडेट शांभवी चौधरी की. 25 साल की सांभवी चौधरी 2024 के लोकसभा चुनाव में सबसे कम उम्र की उम्मीदवार हैं. 

शांभवी चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से समस्तीपुर से चुनाव लड़ रही हैं. शांभवी ने लेडी श्री राम कॉलेज (एलएसआर) से ग्रेजुएशन की है और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (डीएसई) से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. शांभवी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से टिकट पाने वाली चार महिलाओं में से एक हैं.

विरासत में मिली राजनीति

सांभवी को राजनीतिक विरासत में मिली है क्योंकि उनके पिता अशोक चौधरी बिहार के एक प्रमुख मंत्री हैं और राज्य मंत्रिमंडल में अलग अलग पदों पर रहे हैं. वहीं सांभवी की शादी बिहार के पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल के बेटे सायण कुणाल से हुई है.

यह भी पढ़ें: Success Story: पापा की तंबाकू शॉप में काम किया, फिर गए IIT और 2 बार क्रैक किया UPSC, बन गए IAS

लोकसभा चुनाव में सबसे युवा चेहरा कथित तौर पर पटना के ज्ञान निकेतन स्कूल में निदेशक हैं. वह कई सोशल एक्टिविटीज में भी हिस्सा लेती रहती हैं. समस्तीपुर एक अनुसूचित जाति (एससी) रिजर्व सीट है और 2019 में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के बेटे प्रिंस ने जीत हासिल की थी. इस बार समस्तीपुर सीट चिराग की पार्टी के हिस्से में आ गई और शांभवी चौधरी को कैंडिडेट बनाया गया है.

कर रही हैं पीचडी

शांभवी ने अपनी स्कूली शिक्षा नोट्रे डेम एकेडमी, पटना से की है. शांभवी बिहार के मगध विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही हैं. इसके अलावा, शांभवी को जानवरों से बहुत प्यार है और अलग अलग तरह के एनजीओ के साथ जुड़े हुए सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही हैं. अभी वह ज्ञान निकेतन स्कूल की निदेशक हैं. वह पिछले कुछ सालों से एजुकेशन के फील्ड में काम कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: वो IAS जिसने कहा मुझे किताब और Exam बता दो और फिर मेरे से आगे कोई निकल के दिखा दे...

Trending news