World Snake Day 2024: सांप सबसे ज्यादा कहां और कब काटते हैं?
Advertisement
trendingNow12337818

World Snake Day 2024: सांप सबसे ज्यादा कहां और कब काटते हैं?

Snake Day in India: कई सांपों की प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर हैं. उनके घरों का नष्ट होना और शिकार इनके अस्तित्व के लिए सबसे बड़े खतरे हैं.

World Snake Day 2024: सांप सबसे ज्यादा कहां और कब काटते हैं?

Who Started World Snake Day: वर्ल्ड स्नेक डे हर साल 16 जुलाई को मनाया जाता है. सांपों की दुनिया बेहद विविध है. दुनिया भर में हजारों प्रजातियां पाई जाती हैं, जो आकार, रंग और जीवन शैली में एक-दूसरे से बहुत अलग होती हैं. सांपों को लेकर अक्सर लोगों में डर और घृणा का भाव होता है, लेकिन सभी सांप जहरीले नहीं होते हैं और ज्यादातर सांप इंसानों से दूर रहना पसंद करते हैं.

सवाल 1 - भारत में खतरनाक सांप कौन सा है?
जवाब 1 - भारत में सबसे खतरनाक सांपों में से एक ग्रीन पिट वाइपर है.

सवाल 2 - सांप की आयु कितनी होती है?
जवाब 2 - सांप की उम्र उसकी नस्ल पर निर्धारित है जैसे कॉर्न सांप 5-10 साल तक जिंदा रहते हैं, बॉल पायथन लगभग 20-30 साल तक जिंदा रहता है, किंग स्नेक एक छोटी, पतली प्रजाति के सांप 12-15 साल तक जीवित रहते हैं.

सवाल 3 - सांप के काटने पर क्या खाना चाहिए?
जवाब 3 - सांप के काटने पर पीड़ित को तुरंत थोड़ा ज्यादा घी खिलाकर उल्टी करवा दें. इसके बाद उसे 10-15 बार गुनगुना पानी पिलाकर उल्टी कराएं.

सवाल 4 - सांप कितने 24 घंटे में कितनी देर तक सोते हैं?
जवाब 4 - सांप 24 घंटे में करीब 16 घंटे तक सोते हैं. 

सवाल 5 - सांप काटे तो कौन से 3 काम करने चाहिए?
जवाब 5 - दंश वाले व्यक्ति को हृदय के लेवल से नीचे लिटाएं या बैठाएं. उन्हें शांत और स्थिर रहने के लिए कहें. घाव को तुरंत गर्म साबुन वाले पानी से धोएं. काटने वाले स्थान को साफ, सूखी ड्रेसिंग से ढक दें.

सवाल 6 - सांप सबसे ज्यादा कहां काटते हैं?
जवाब 6 - सर्पदंश के अधिकतर मामले हाथ, पैर और टखनों पर होते हैं.

सवाल 7 - सांप कब काटता है?
जवाब 7 - सांप अपने शिकार को मारने के लिए काटते हैं किन्तु इसका उपयोग आत्मरक्षा के लिए भी करते हैं.

कौन सी चीज है जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो?

Trending news