XAT 2025: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 15 जुलाई से शुरू होंगे. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
Trending Photos
XAT 2025 Registration: जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट (XLRI), जमशेदपुर ने जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) 2025 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की घोषणा कर दी है. जो उम्मीदवार MBA कोर्स में एडमिशन चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट xatonline.com पर 15 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं. XAT के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख नवंबर के आखिरी सप्ताह में निर्धारित की गई है.
एप्लिकेशन करेक्शन विंडो नवंबर के आखिरी सप्ताह से दिसंबर के पहले सप्ताह तक खुली रहेगी. एडमिट कार्ड दिसंबर के तीसरे सप्ताह में उपलब्ध होंगे. XAT 2025 परीक्षा 5 जनवरी को आयोजित होने वाली है. किसी भी विषय में मिनिमम तीन साल की अवधि या उसके समकक्ष की मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन लेवल की डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं.
XAT 2025: जानें कैसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म
स्टेप 1. XAT की आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाएं.
स्टेप 2. रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके एक अकाउंट बनाएं. नाम, कॉन्टेक्ट नंबर, कैटेगरी, पता और ईमेल आईडी जैसी डिटेल प्रदान करें.
स्टेप 3. फॉर्म में अपनी एजुकेशनल डिटेल और अन्य जानकारी दर्ज करें.
स्टेप 4. अपना पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
स्टेप 5. भरी गई डिटेल को ध्यान से देखें. अगर आवश्यक हो तो उसे बदलें और फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 6. अपनी पसंद के अनुसार XLRI प्रोग्राम चुनें. (XAT या GMAT के माध्यम से)
स्टेप 7. फिर, XAT के लिए परीक्षा शहर की प्रेफरेंस को चुनें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 8. चुने गए प्रोग्राम के अनुसार एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें.
स्टेप 9. अंत में एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, “XAT 2025 परीक्षा केंद्रों में मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम और कई अन्य शहर शामिल हैं, जिसमें कुल 100+ परीक्षा केंद्र शामिल हैं."
XAT 2025: एप्लिकेशन फीस
उम्मीदवारों को 2,200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. XLRI प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वालों को हर एक प्रोग्राम के लिए 200 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या IMPS का उपयोग करके ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है.