सूर्य और पृथ्वी के बीच की कुल दूरी कितनी है, इसका जवाब तो आप जानते ही होंगे?
Advertisement
trendingNow11925564

सूर्य और पृथ्वी के बीच की कुल दूरी कितनी है, इसका जवाब तो आप जानते ही होंगे?

GK Quiz: जीके और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं, जो आपकी नॉलेज को बढ़ाते हैं. ऐसे में अगर आपको अच्छा परफॉर्मेंस देना हैं, तो अपना जीके स्ट्रॉन्ग रखना जरूरी है.

सूर्य और पृथ्वी के बीच की कुल दूरी कितनी है, इसका जवाब तो आप जानते ही होंगे?

Interesting GK Question: पढ़ने- लिखने की बात आए और जीके की बात न हो ऐसा होना तो नामुमकिन है.जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सकें. नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. हम फिर जीके से जुड़ी एक क्विज लाए हैं जो आपके बहुत काम की, लेकिन आसान भी हैं. 

सवाल- वयस्क मानव कंकाल कितनी हड्डियों का बना होता है?
जवाब-  वयस्क मानव कंकाल 206 हड्डियों का बना होता है.

सवाल- रिक्टर स्केल का प्रयोग क्या मापने के लिए किया जाता है?
जवाब- रिक्टर स्केल का प्रयोग भूकंप की तीव्रता को मापने के लिए किया जाता है.

सवाल- टेलीफोन का आविष्कार द्वारा किया गया था?
जवाब- टेलीफोन के आविष्कारक एलेक्जेंडर ग्राहम बेल थे.

सवाल- कैनबरा किस देश की राजधानी है?
जवाब- कैनबरा ऑस्ट्रेलिया की राजधानी है. 

सवाल- घोड़े के बच्चे को किस नाम से जाना जाता है?
जवाब- घोड़े के बच्चे को फोल (Foal) कहते हैं. 

सवाल- कीड़ों के वैज्ञानिक अध्ययन से संबंधित विज्ञान की शाखा को किस रूप में जाना जाता है?
जवाब-  कीड़ों के वैज्ञानिक अध्ययन से संबंधित विज्ञान की शाखा को कीट विज्ञान (Entomology) के नाम से जाना जाता है. 

सवाल- सूर्य और पृथ्वी के बीच की कुल दूरी कितनी है?
जवाब- सूरज और धरती के बीच की कुल दूरी 149.6 मिलियन किलोमीटर है. 

सवाल- ध्वनि किस चीज से होकर नहीं जा सकती?
जवाब- ध्वनि निर्वात से होकर नहीं जा सकती. 

सवाल- मेंढ़क के बच्चे को क्या कहा जाता है?
जवाब- मेंढक के बच्चे को टैडपोल (Tadpole) के नाम से जाना जाता है.  

Trending news