GK Quiz: आप किसी भी फील्ड से हो अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है, ताकि आप सार्थक बातचीत में हिस्सा ले सके. यह किताबें, अखबार पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने से आपकी पर्सनालिटी भी निखरती है.
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: जीके का सीधा सा अर्थ है अलग-अलग विषयों और फैक्ट्स पर आपकी व्यापक समझ और जागरूकता होना. यह केवल किसी एक खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ शामिल है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवालों पर आधारित एक क्विज लेकर आए हैं...
सवाल 1- एक ऐसी मछली जो पानी नहीं, बल्कि जमीन पर रहती है
जवाब 1- मछली की इस खास प्रजाति का नाम 'ब्लेनिज' है.
इस प्रजाति के मछलियों ने कई बार समुद्र से बाहर आकर जमीन पर समय बिताया और धीरे-धीरे जमीन पर रहने की कला सीख ली.
सवाल 2 - किस देश में एक भी न्यूज चैनल नहीं है?
जवाब 2 - वेटिकन सिटी में एक भी न्यूज चैनल नहीं है.
सवाल 3 - आपको पता है कि शेर से पहले जंगल का राजा कौन हुआ करता था?
जवाब 3 - शेर से पहले जंगल का राजा हाथी था.
सवाल 4 - दुनिया की सबसे जहरीली मछली कौन सी है?
जवाब 4 - स्टोन फिश विश्व की सबसे जहरीली मछली मानी जाती है.
सवाल 5 - कौन-सा जानवर नाक से पानी पीता है?
जवाब 5 - हाथी नाक से पानी पीता है.
सवाल 6- मछली जल की रानी है तो बताइए जल का राजा कौन है?
जवाब 6 - सी लॉयन को जल का राजा कहा जाता है.
सी लॉयन एक बार में 20 मिनट तक पानी में रह सकते हैं. ये 29 किमी प्रति घंटे की स्पीड से भाग सकते हैं. मेल सी लॉयन को बुल और फीमेल को काउ कहा जाता है. मेल सी लॉयन 11 फीट लंबे और फीमेल 9 फीट तक लंबी होती हैं. समुद्री शेर स्तनधारी होते हैं और सांस लेते हैं, इसलिए ये हमेशा के लिए पानी में नहीं रह सकते हैं.
सवाल 7 - ऐसी क्या चीज है जिसके पास शब्द बहुत है लेकिन बोलती नहीं है.
जवाब 7 - किताब एक ऐसी चीज है, जिसके पास शब्दों का भंडार होता है, लेकिन ये बातें नहीं करती हैं.