Quiz: दुनिया की सबसे लंबी किताब कौन सी है?
Advertisement
trendingNow11882671

Quiz: दुनिया की सबसे लंबी किताब कौन सी है?

Important GK Quiz: इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. 

Quiz: दुनिया की सबसे लंबी किताब कौन सी है?

GK trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1 - भारत में सबसे ज्यादा नींबू की खेती कहां पर होती है?
जवाब 1 - भारत में सबसे ज्यादा नींबू की खेती तमिलनाडु में होती है.

सवाल 2 - भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कहां है?
जवाब 2 - भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कोलकाता में है.

सवाल 3: दुनिया की सबसे लंबी किताब कौन सी है?
जवाब 3: ‘ए ला रीचर्चे डु टेम्प्स पेर्डु’ (A la recherche du temps perdu) किताब मार्सेल प्राउस्ट द्वारा लिखी गई थी. इस किताब में लगभग 9,609,000 कैरेक्टर हैं. किताब के नाम का अर्थ है अतीत का स्मरण और ये दुनिया की सबसे लंबी किताब है.

सवाल 4 - कागज बनाने में किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है?
जवाब 4 - कागज बनाने में बांस की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है.

सवाल 5 -   दुनिया में सबसे कम महिलाएं किस देश में रहती हैं?
जवाब 5 -    दुनिया में सबसे कम महिलाएं वेटिकन सिटी में रहती हैं.

सवाल 6 -  सात पहाड़ियों का नगर किस शहर को कहा जाता है और क्यों?
जवाब 6 -  सिटी ऑफ रोम को सात पहाड़ियों का शहर कहा जाता है. यह शहर सात पहाड़ियों से घिरा हुआ होने के कारण सात पहाड़ियों का नगर कहलाता है.

सवाल 7 -  किस सब्जी में जहर पाया जाता है?
जवाब 7 -  आलूबुखारा के बीज में एमिग्डालिन नामक एक यौगिक होता है, जो हाइड्रोजन साइनाइड में टूट जाता है. द फ़ूड सेफ्टी हैज़र्ड गाइडबुक के मुताबिक हाइड्रोजन साइनाइड मुख्य रूप से एक जहर है.

Trending news