GK Questions Answers PDF: आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
Trending Photos
Gk Questions and Answer: सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण कौशल है जो किसी भी व्यक्ति के लिए उपयोगी हो सकता है. यह लोगों को दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में जानने और सीखने, और दूसरों के साथ बातचीत करने में मदद कर सकता है. यदि आप सामान्य ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं.
सवाल 1 - हमारा राष्ट्रगान कब अपनाया गया था?
जवाब 1 - हमारा राष्ट्रगान 24 जनवरी 1950 में अपनाया गया था?
सवाल 2 - वो कौन सा डर है जो आपको सुंदर दिखने में मदद करता है?
जवाब 2 - वो पाउडर है जो आपको सुंदर दिखने में मदद करता है.
सवाल 3 - किस देश के नोट पर भगवान गणेश की फोटो होती है?
जवाब 3 - इंडोनेशिया के नोट पर भगवान गणेश की फोटो होती है.
सवाल 4 - हवाई जहाज से हम कहां नहीं जा सकते हैं?
जवाब 4 - हवाई जहाज से हम अंतरिक्ष में नहीं जा सकते हैं.
सवाल 5 - रेलवे में लगे W/L बोर्ड का क्या मतलब है?
जवाब 5 - W/L के बोर्ड जहां लगे होते हैं वहां चालक को हॉर्न बजाना पड़ता है.
सवाल 6 - भारत के अलावा कमल किस देश का राष्ट्रीय पुष्प है?
जवाब 6 - भारत के अलावा कमल वियतनाम और मिस्र का राष्ट्रीय फूल है. कमल का वैज्ञानिक नाम नीलंबियन न्यूसीफेरा है.
सवाल 7 - गोलगप्पे खाने से कौन सी बीमारी हो सकती है?
जवाब 7 - गोलगप्पे खाने से डायरिया हो सकता है.
सवाल 8 - दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर किस देश में है
जवाब 8 - अंकोरवाट कम्बोडिया में एक मन्दिर परिसर और दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक स्मारक है, यह 162.6 हेक्टेयर (1,626,000 वर्ग मीटर; 402 एकड़) का है. यह यह एक हिन्दू मन्दिर है. यह कम्बोडिया के अंकोर में है जिसका पुराना नाम 'यशोधरपुर' था.