Quiz: किस फल में सबसे ज्यादा कैल्शियम होता है?
Advertisement
trendingNow11898373

Quiz: किस फल में सबसे ज्यादा कैल्शियम होता है?

Knowledge With Fact: जीके ही वो सब्जेक्ट है जो एग्जाम और इंटरव्यू में एकदम मैथ्स की तरह मार्क्स दिलाता है. इसलिए इसका अच्छा होना जरूरी है.

Quiz: किस फल में सबसे ज्यादा कैल्शियम होता है?

Top Gk Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.

सवाल 1 - भारत का राष्ट्रीय विरासत पशु कौन सा है?
जवाब 1 - हाथी को 2010 में भारत का राष्ट्रीय धरोहर पशु घोषित किया गया था. विश्व हाथी दिवस प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को मनाया जाता है.

सवाल 2 - टाइगर स्टेट किसे घोषित किया गया है?
जवाब 2 - मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट घोषित किया गया है.

सवाल 3 - ट्विटर की शुरुआत कब की गई थी?
जवाब 3 - ट्विटर की शुरुआत मार्च 2006 में की गई थी.

सवाल 4 -किस चीज में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है?
जवाब 4 - अंडे में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है.

सवाल 5 - गिलहरी कौन सा रंग नहीं देख सकती है?
जवाब 5 - गिलहरी लाल रंग नहीं देख सकती है.

सवाल 6 - नारियल पानी किस रोग को कम करता है?
जवाब 6 - नारियल पानी ब्लड प्रेशर को कम करता है.

सवाल 7 - 7 साल के युद्ध में कौन से दो देश शामिल थे?
जवाब 7 - सप्तवर्षीय युद्ध (1756-1763) इंग्लैंड और फ्रांस के बीच एक वैश्विक संघर्ष था.

सवाल 8 - भारत पाक सीमा रेखा को क्या कहा जाता है?
जवाब 8 - भारत पाक सीमा रेखा को रेडक्लिफ लाइन कहा जाता है.

सवाल 9 - भारत की लोह महिला के रूप में किसे जाना जाता है?
जवाब 9 - इंदिरा गांधी को भारत की लोह महिला के रूप में जाना जाता है.

सवाल 10 - किस फल में सबसे ज्यादा कैल्शियम होता है?
जवाब 10 - कीवी एक ऐसा फल है, जिसमें सबसे ज्यादा कैल्शियम पाया जाता है.

Trending news