High Salary Craze: इस कोर्स में एडमिशन मिलने पर IIT भी छोड़ रहे स्टूडेंट्स, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
Advertisement

High Salary Craze: इस कोर्स में एडमिशन मिलने पर IIT भी छोड़ रहे स्टूडेंट्स, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

IIT Salary: अब स्‍टूडेंट उन्‍हीं कोर्सेज में एडमिशन लेते हैं, जिससे उनका अच्‍छा प्‍लेसमेंट हो सके और अच्‍छा पैकेज मिल सके. 

 

High Salary Craze: इस कोर्स में एडमिशन मिलने पर IIT भी छोड़ रहे स्टूडेंट्स, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

High Salary Craze in India: स्टूडेंट्स जब स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने जाते हैं तो उनके मन में कहीं न कहीं ये रहता है कि जब उनकी जॉब लगे तो उनकी सैलरी अच्छी हो क्योंकि जब नौकरी के शुरुआत में सैलरी अच्छी होती है तो फिर आगे भी जब जॉब बदलते हैं तो सैलरी ठीक होती जाती है. इसीलिए युवा ऐसे कोर्सेज की तलाश में रहते हैं जिन्हें करने के बाद उन्हें आसानी से जॉब मिल जाए साथ ही जॉब सिक्योरिटी भी रहे. 

अब ऐसे ही एक कोर्स की हम बात कर रहे हैं जिसमें अगर युवाओं को एडमिशन मिल रहा है तो वह IIT भी छोड़ने के लिए तैयार हो रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि इस कोर्स को करने के बाद अच्छी खासी सैलरी मिल जाएगी. ये कोर्स है कंप्यूटर साइंस का. इसी वजह से कंप्यूटर साइंस कोर्स के लिए यही सबसे ज़्यादा कम्पटीशन देखने को मिल रहा है.

IIT में कंप्यूटर साइंस की सीट फुल हो जाने पर स्टूडेंट ट्रिपल आईटी और एनआईटी जैसे संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए तैयार हैं बस उन्हें कंप्यूटर साइंस में एमडिशन मिल जाए. जिसको IIT में कंप्यूटर साइंस कोर्स मिल रहा वह उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. यहां तक की जो जेईई एडवांस्ड के टॉपर हैं वो भी कंप्यूटर साइंस ही ले रहे हैं. 

इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा  सकता है कि जेईई एडवांस में टॉप 100 रैंक लाने वाले स्टूडेंट्स में 97 ने कंप्यूटर साइंस को चुना है. वहीं टॉप 10 में सभी ने कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लिया है. इसके पीछे की वजह सिर्फ एक ही है और वो है कोर्स करने के बाद मिलने वाली अच्छी सैलरी. जब प्लेसमेंट्स की बारी आती है तो आप जान पाएंगे कि कॉलेजों में जो सबसे ज्यादा पैकेज के प्लेसमेंट्स होते हैं वो कंप्यूटर साइंस से होते हैं. 

Trending news