Advertisement
trendingPhotos2572652
photoDetails1hindi

IPO Listing: इस हफ्ते इन आईपीओ की होगी ल‍िस्‍ट‍िंग, आपने क‍िस पर लगाया है दांव?

Upcoming IPO Listing: शेयर बाजार के न‍िवेशकों के बीच इन द‍िनों आईपीओ का क्रेज स‍िर चढ़कर बोल रहा है. प‍िछले द‍िनों मोब‍िक्‍व‍िक और व‍िशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को न‍िवेशकों की तरफ से जबरदस्‍त र‍िस्‍पांस म‍िला है. इस हफ्ते भी शेयर मार्केट में कुछ आईपीओ की ल‍िस्‍ट‍िंग होने जा रही है. आइए जानते हैं उन आईपीओ के बारे में, ज‍िनकी इस हफ्ते ल‍िस्‍ट‍िंग होने जा रही है-

1/6

ट्रांसरेल लाइटिंग के आईपीओ को 80 गुने से भी ज्‍यादा सब्‍सक्र‍िप्‍शन म‍िला. ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड ने इश्‍यू खुलने से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से 246 करोड़ रुपये जुटाए. 839 करोड़ के आईपीओ के लिए 410-432 रुपये प्रत‍ि शेयर का प्राइस बैंड तय क‍िया गया. यह आईपीओ 27 द‍िसंबर को शेयर मार्केट में ल‍िस्‍ट होगा.

2/6

सेनोर्स फार्मा के आईपीओ (IPO) को शेयर बाजार में जबरदस्‍त सब्‍सक्र‍िप्‍शन म‍िल रहा है. एनएसई (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, 582 करोड़ की आईपीओ में 11,84,54,740 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. सेनोर्स फार्मा ने एंकर निवेशकों से 261 करोड़ रुपये जुटाये हैं. यह आईपीओ 24 दिसंबर को बंद होगा. आईपीओ की ल‍िस्‍ट‍िंग 30 द‍िसंबर को होने की उम्‍मीद है.

3/6

एनवायरमेंट इंजीनियरिंग सॉल्‍यूशन मुहैया कराने वाली कॉनकार्ड एनवायरो सिस्टम्स ल‍िम‍िटेड के आईपीओ (IPO) को आख‍िरी द‍िन 10.67 गुना सब्‍सक्र‍िप्‍शन मिला. इश्‍यू के ल‍िए प्राइस बैंड 665-701 रुपये प्रति शेयर रखा गया. इस आईपीओ में 175 करोड़ के नए शेयर और 325.33 करोड़ के 46.41 लाख शेयर ओएफएस (OFS) के तहत रखे गए हैं. इसकी ल‍िस्‍ट‍िंग 27 द‍िसंबर को होने की उम्‍मीद है.

4/6

ममता मशीनरी के आईपीओ (IPO) को सोमवार तक कुल 194.95 गुना सब्‍सक्र‍िप्‍शन म‍िला. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 179 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 51,78,227 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 1,00,94,81,802 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं. इस आईपीओ की ल‍िस्‍ट‍िंग भी 27 द‍िसंबर को होने की उम्‍मीद है.

5/6

धागा बनाने वाली कंपनी सनातन टेक्सटाइल्स के आईपीओ को सोमवार को अंतिम दिन तक 35.12 गुना सब्‍सक्र‍िप्‍शन मिला. सनातन टेक्सटाइल्स ने एंकर निवेशकों से 165 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस इश्‍यू का प्राइस बैंड 305-321 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई में ल‍िस्‍टेड करने का प्रस्ताव है. यह शेयर भी स्‍टॉक मार्केट में 27 द‍िसंबर को ल‍िस्‍ट हो सकता है.

6/6

यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड को आईपीओ ब‍िक्री के पहले ही द‍िन करीब चार गुना सब्‍सक्र‍िप्‍शन म‍िला. आईपीओ में 250 करोड़ रुपये तक का नया निर्गम और 250 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. इस आईपीओ को 31 द‍िसंबर को शेयर बाजार में ल‍िस्‍ट क‍िया जा सकता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़