IAS Umesh Pratap Singh: DM ने ऑन द स्पॉट लेखपाल को किया सस्पेंड, कानूनगो का ट्रांसफर; 4 अफसरों की सैलरी रोकी
Advertisement
trendingNow11520400

IAS Umesh Pratap Singh: DM ने ऑन द स्पॉट लेखपाल को किया सस्पेंड, कानूनगो का ट्रांसफर; 4 अफसरों की सैलरी रोकी

DM Umesh Pratap Singh: अगर आप किसी जिले के डीएम हैं तो वहां होने वाले हर अच्छे बुरे काम की जिम्मेदारी आपकी है. फिर चाहे उसे कोई भी कर रहा है. चाहे वह फिर अपने जिले में कोई सरकारी स्कीम को लागू कराना हो या फिर किसानों को खेत में पानी की समस्या हो सभी का हर आपको निकालना होगा. 

IAS Umesh Pratap Singh: DM ने ऑन द स्पॉट लेखपाल को किया सस्पेंड, कानूनगो का ट्रांसफर; 4 अफसरों की सैलरी रोकी

DM Suspends Lekhpal On The Spot: पद जितना बड़ा होता है उसपर जिम्मेदारियां भी उतनी ज्यादा ही होती हैं. जब आईएएस के पद की बात आती है तो उसमें यह तो दिखाई देता है कि उस पद पर जो होता है उसको सिर्फ आदेश देना होता है, लेकिन यह भी समझिए कि उस पद पर बैठने के बाद जिम्मेदारियां भी आती हैं. अगर आप किसी जिले के डीएम हैं तो वहां होने वाले हर अच्छे बुरे काम की जिम्मेदारी आपकी है. फिर चाहे उसे कोई भी कर रहा है. चाहे वह फिर अपने जिले में कोई सरकारी स्कीम को लागू कराना हो या फिर किसानों को खेत में पानी की समस्या हो सभी का हर आपको निकालना होगा. 

आज हम बात कर रहे हैं शाहजहांपुर के के डीएम उमेश प्रताप सिंह की. उमेश प्रताप सिंह 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. शाहजहांपुर के डीएम का पद संभालने से पहले वह लैंड एक्विजिशन के डायरेक्टर थे. हाल ही में डीएम अपने जिले की तहसील में समाधान दिवस में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इसी दौरान डीएम को लेखपाल राय साहब और कानूनगो दिलीप श्रीवास्तव की शिकायत मिली. दोनों पर आरोप था कि उन्होंने फर्जी खतौनी तैयार की और मुआवजे की राशि को हड़प लिया है. इस पर डीएम नाराज हो गए और उन्होंने लेखपाल को ऑन द स्पॉट सस्पेंड कर दिया. वहीं कानूनगो का दूसरी तहसील में ट्रांसफर कर दिया. 

डीएम को और भी शिकायतें मिलीं कि प्रशासन के कामों में लापरवाही हो रही है बीडीओ संजीव कुमार और बीडीओ संजय यादव की सैलरी रोक दी. वहीं 2 अफसर समाधान दिवस में मौजूद नहीं थे. इनमें जिला प्रोबेशन अधिकारी, बंडा की ईओ रश्मि भारती की सैलरी रोकने और जवाब तलब करने के निर्देश दिए. पूरे सामाधान दिवस में 119 शिकायतें दर्ज की गईं. इनमें से 4 का ऑन द स्पॉट हल निकाला. 

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं 

Trending news