IBPS SO Admit Card 2024: उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एडमिट कार्ड 9 नवंबर, 2024 तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे. वहीं, उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के साथ वेलिड फोटो आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आदि) परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा.
Trending Photos
IBPS SO Admit Card 2024: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट - ibps.in से अपना IBPS SO एडमिट कार्ड 2024 चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें.
IBPS SO एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के स्टेप्स
स्टेप 1: आधिकारिक IBPS वेबसाइट- ibps.in पर जाए.
स्टेप 2: होम पेज पर, "CRP-SPL-XIV के लिए ऑनलाइन प्रीलिम्ल परीक्षा कॉल लेटर" वाले लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नए ओपन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: अंत में सबमिट पर क्लिक करें और आपका IBPS SO एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 5: अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें.
IBPS SO एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एडमिट कार्ड 9 नवंबर, 2024 तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे. IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा 2024 9 नवंबर, 2024 को आयोजित होने वाली है. उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के साथ वेलिड फोटो आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आदि) परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा.
IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. एग्जाम पेपर में 150 मल्टिपल चॉइस क्वेश्चेन (MCQ) शामिल होंगे. प्रीलिम्स परीक्षा क्वालीफाइंग नेचर की है और परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाता है.
IBPS SO 2024 चयन प्रक्रिया
IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन दो स्तरों की परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा: एक ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा और ऑनलाइन मेंस परीक्षा जिसके बाद इंटरव्यू होगा.