ICAI CA 2024: फाउंडेशन, इंटर और फाइनल कोर्स एग्जाम का शेड्यूल जारी, 2 फरवरी से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
Advertisement
trendingNow12077809

ICAI CA 2024: फाउंडेशन, इंटर और फाइनल कोर्स एग्जाम का शेड्यूल जारी, 2 फरवरी से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

ICAI CA 2024 Foundation: ग्रुप 1 की फाइनल कोर्स परीक्षा 2, 4 और 6 मई, 2024 को निर्धारित है, जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा 8, 10 और 12 मई, 2024 को होगी. 

ICAI CA 2024: फाउंडेशन, इंटर और फाइनल कोर्स एग्जाम का शेड्यूल जारी, 2 फरवरी से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

ICAI CA exam 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने ICAI-CA मई से जून परीक्षा 2024 की डेट शीट जारी कर दी है. जो उम्मीदवार मई से जून 2024 में फाउंडेशन, इंटर और फाइनल कोर्स परीक्षा में शामिल होने की योजना बना रहे हैं, वे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जारी टाइम टेबल देख सकते हैं. 

नोटिस के मुताबिक, फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा जून महीने में तारीखों - 20, 22, 24 और 26 को आयोजित की जाएगी. पेपर 1 और 2 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे और पेपर 3 और 4 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे. दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक.

इंटरमीडिएट कोर्स के लिए - ग्रुप 1 की परीक्षा 3, 5 और 7 मई, 2024 को होगी. ग्रुप 2 की परीक्षा 9, 11 और 13 मई, 2024 को होगी. पेपर का समय वही रहेगा - दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक.

ग्रुप 1 की फाइनल कोर्स परीक्षा 2, 4 और 6 मई, 2024 को निर्धारित है, जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा 8, 10 और 12 मई, 2024 को होगी. फाइनल कोर्स के पेपर I से 5 तक का आयोजन किया जाएगा. दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक और पेपर 6 दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा. कैंडिडेट्स इस डायरेक्ट लिंक https://resource.cdn.icai.org/78649exam62950.pdf से शेड्यूल देख सकते हैं.

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने 1 जुलाई, 2023 को शिक्षा और प्रशिक्षण की नई योजना के तहत सीए फाउंडेशन कोर्स को नोटिफाई किया है. सीए फाउंडेशन 2024 के लिए उपस्थित होने का प्लान बनाने वाले उम्मीदवारों को सीए फाउंडेशन में नए बदलाव को ध्यान में रखना होगा. नई योजना के तहत सीए फाउंडेशन का कोर्स आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट - icai.org पर उपलब्ध है.

TAGS

Trending news