JEE Main 2023 Toppers: ये रही जेईई मेन्स के टॉपर्स की पूरी लिस्ट, 43 कैंडिडेट्स के आए 100 पर्सेंटाइल
Advertisement
trendingNow11673984

JEE Main 2023 Toppers: ये रही जेईई मेन्स के टॉपर्स की पूरी लिस्ट, 43 कैंडिडेट्स के आए 100 पर्सेंटाइल

JEE Main Toppers List 2023: जेईई मेन के रिजल्ट के अलावा, एनटीए ने सेशन 2 के लिए जेईई मेन 2023 के टॉपर्स भी जारी किए हैं. 

JEE Main 2023 Toppers: ये रही जेईई मेन्स के टॉपर्स की पूरी लिस्ट, 43 कैंडिडेट्स के आए 100 पर्सेंटाइल

JEE Main 2023 Session 2 Toppers: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सेशन 2 के लिए JEE Main रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया है. जो कैंडिडेट्स संयुक्त प्रवेश परीक्षा - मेन 2023 में उपस्थित हुए थे, वे अब अपने परिणाम और जेईई मेन स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ से देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

जेईई मेन के रिजल्ट के अलावा, एनटीए ने सेशन 2 के लिए जेईई मेन 2023 के टॉपर्स भी जारी किए हैं. हर साल कई जेईई मेन टॉपर्स की लिस्ट जारी की जाती है. ऑल इंडिया टॉपर्स लिस्ट के अलावा स्टेट टॉपर्स की लिस्ट और टॉपर्स की कैटेगरी वाइज लिस्ट भी जारी की जाती है.

तेलंगाना के स्टूडेंट सिंगाराजू वेंकट कौंडिन्य के पास सबसे ज्यादा 100 पर्सेंटाइल हैं, इसके बाद आंध्र प्रदेश के कल्लाकुरी सैनध श्रीमंत, राजस्थान के इशान खंडेलवाल, उत्तर प्रदेश के देशांक प्रताप सिंह और निपुन गोयल 43 टॉपर्स में शामिल हैं जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल पाए हैं.

कर्नाटक की रिद्धि कमलेश कुमार माहेश्वरी महिला टॉपर हैं और 100 पर्सेंटाइल के साथ एकमात्र महिला उम्मीदवार हैं. संशोधित रैंकिंग मानदंडों को ध्यान में रखते हुए जेईई मेन सेशन 2 के टॉपर्स का फैसला किया गया है. एनटीए जेईई मेन 2023 रैंक की भी घोषणा करेगा.

इस साल लगभग 9 लाख उम्मीदवार जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित हुए. रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की टॉपर्स लिस्ट, ऑल इंडिया रैंक लिस्ट, कट ऑफ, पर्सेंटाइल और अन्य जानकारी भी जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई हैं.

JEE Main 2023 : Cut-offs list

  • General: 90.7788642

  • EWS: 75.6229025

  • OBC: 73.6114227

  • SC: 51.9776027

  • ST: 37.2348772

  • UR-PH: 0.0013527

इस साल कुल 931510 कैंडिडेट्स ने पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक.) सेशन 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से 883372 उपस्थित हुए. जेईई मेन्स 2023 सेशन 2 के लिए कुल उपस्थिति 94.83 फीसदी रही.

Trending news