KVS 2023 Exam Date: केवीएस में प्राइमरी टीचर, ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती की तारीख फाइनल; ये है शेड्यूल
Advertisement
trendingNow11536891

KVS 2023 Exam Date: केवीएस में प्राइमरी टीचर, ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती की तारीख फाइनल; ये है शेड्यूल

KVS Exam Date 2023 Released: KVS भर्ती 2022 परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई हैं. उम्मीदवार प्राथमिक शिक्षक, अधिकारी और अन्य पदों के लिए संभावित शेड्यूल देख सकते हैं.

KVS 2023 Exam Date: केवीएस में प्राइमरी टीचर, ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती की तारीख फाइनल; ये है शेड्यूल

KVS Recruitment Exam Date 2023: केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने केवीएस भर्ती 2022 परीक्षा की तारीख जारी कर दी हैं. प्राथमिक शिक्षक, अधिकारी और अन्य पदों के लिए अस्थायी शेड्यूल जारी किया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक नोटिस केवीएस की आधिकारिक साइट kvsangathan.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

नोटिस के मुताबिक, विज्ञापन संख्या 15 और 16 के मुताबिक सीधी भर्ती के माध्यम से सभी पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए अस्थायी प्रोग्राम जारी किया गया है. परीक्षा 7 फरवरी से शुरू होगी और 6 मार्च, 2023 को समाप्त होगी. 

असिस्टेंट कमिश्नर पद के लिए 7 फरवरी, प्राचार्य के लिए 8 फरवरी, वाइस प्रिंसिपल और पीआरटी (म्यूजिक) के लिए 9 फरवरी, टीजीटी के लिए 12-14 फरवरी, पीजीटी के लिए 16-20 फरवरी, वित्त अधिकारी, एई (सिविल) और हिंदी अनुवादक, पीआरटी के लिए 21-28 फरवरी, जूनियर सचिवालय सहायक के लिए 1-5 मार्च, स्टेनोग्राफर ग्रेड II के लिए 5 मार्च और लाइब्रेरियन, सहायक अनुभाग अधिकारी और वरिष्ठ सचिवालय सहायक के लिए 6 मार्च के लिए 20 फरवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी. 

उसी के लिए एडमिट कार्ड टाइम पर जारी किया जाएगा. यह भर्ती अभियान संगठन में 6990 पदों को भरेगा. पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 जनवरी, 2023 तक थी. ज्यादा डिटेल के लिए उम्मीदवार केवीएस की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

प्राचार्य और उप प्राचार्य की भर्ती के लिए पहले 150 नंबर का एक पेपर होता था. इस बार 150-150 नंबर के दो पेपर होंगे. पहले जनरल इंग्लिश व सामान्य हिन्दी के 10-10 सवाल, जनरल नॉलेज एंड करेंट अफेयर्स के 10, रीजनिंग के 10, कम्प्यूटर लिटरेसी के 10, शिक्षा से जुड़े 50 जबकि प्रशासन व वित्त से जुड़े 50 सवाल होते थे. इस बार 150 नंबर के पहले पेपर में सामान्य अंग्रेजी व सामान्य हिन्दी के 15-15 सवाल, पर्सपेक्टिव ऑन एजुकेशन एंड लीडरशिप पर आधारित 120 सवाल होंगे. जबकि दूसरे पेपर में जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग व प्रोफिशिएंसी इन कम्प्यूटर के कुल 50 सवाल जबकि प्रशासन व वित्त से जुड़े 100 सवाल होंगे.

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news