Pariksha Pe Charcha Live Updates: पीपीसी 2024 के लिए 205.62 लाख से अधिक स्टूडेंट्स, 14.93 लाख से ज्यादा टीचर और 5.69 लाख से ज्यादा पेरंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
Trending Photos
PM Modi Pariksha Pe Charcha Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 29 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी 2024) के सातवें संस्करण में बोर्ड परीक्षा के छात्रों के साथ बातचीत की. यह प्रोग्राम नई दिल्ली के भारत मंडपम में सुबह 11 बजे शुरू हुआ था और दोपहर 1 बजे तक चला. पीपीसी 2024 से पहले, पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया था, "एग्जाम के स्ट्रेस को दूर करने के तरीकों पर सामूहिक रूप से स्ट्रेटजी बनाने के लिए #ExamWarriors की सबसे यादगार सभा, 'परीक्षा पे चर्चा'." पीपीसी 2024 के लिए 205.62 लाख से अधिक स्टूडेंट्स, 14.93 लाख से ज्यादा टीचर और 5.69 लाख से ज्यादा पेरंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
प्रधान मंत्री ने कहा कि टीचर्स के लिए स्टूडेंट्स की ताकत की सराहना करना जरूरी है, चाहे वह उनकी राइटिंग, ड्रेसिंग सेंस, शैक्षणिक या कुछ और हो. उन्होंने कहा, इससे छात्रों में आत्मविश्वास आएगा और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्याओं पर खुलकर आपके साथ चर्चा करने में मदद मिलेगी. "मैं अपनी चुनौतियों को चुनौती देता हूं. मैं खुद को याद दिलाता हूं कि अगर 100 मिलियन समस्याएं भी हैं, तो अरबों समाधान भी हैं, मैं कभी अकेला महसूस नहीं करता, क्योंकि मैं जानता हूं कि मेरा देश मेरे साथ है और हम सभी चुनौतियों पर काबू पा लेंगे."