MCC ने जारी किया NEET MDS 2024 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट; जानें कैसे करें चेक
Advertisement
trendingNow12330356

MCC ने जारी किया NEET MDS 2024 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट; जानें कैसे करें चेक

NEET MDS 2024: नीट एमडीएस 2024 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट में जिन आवेदकों को सीटें अलॉट की गई हैं, उन्हें आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार 11 जुलाई से 17 जुलाई, 2024 के बीच रिपोर्ट करना होगा.

MCC ने जारी किया NEET MDS 2024 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट; जानें कैसे करें चेक

NEET MDS 2024 Round 1 Seat Allotment Result: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आज, 10 जुलाई को NEET MDS 2024 राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. काउंसलिंग राउंड के लिए इनरोलमेंट करने वाले सभी आवेदक MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकते हैं. MCC ने वेबसाइट पर प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए हैं.

जिन आवेदकों को सीटें अलॉट की गई हैं, उनसे आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार 11 जुलाई से 17 जुलाई, 2024 के बीच रिपोर्ट करने या शामिल होने की उम्मीद है. एमसीसी के साथ डेटा शेयर करने वाले इंस्टीट्यूट द्वारा इनरोल उम्मीदवारों के डेटा का वेरिफिकेशन 18 जुलाई से 19 जुलाई तक होगा.

टाइम-टेबल के अनुसार, भाग लेने वाले इंस्टीट्यूट 20 जुलाई को प्रारंभिक सीट मैट्रिक्स का राउंड 2 वेरिफाई करेंगे. रजिस्ट्रेशन 22 जुलाई को शुरू होगा और 28 जुलाई को समाप्त होगा. चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 23 जुलाई से 28 जुलाई तक होगी. सीट अलॉटमेंट 29 जुलाई से 30 जुलाई के बीच प्रोसेस किया जाना चाहिए.

नीट एमडीएस 2024 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट: ऐसे करें चेक

स्टेप 1: एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर लिखे, "नीट एमडीएस 2024 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट" वाले लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब यहां अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

स्टेप 4: आपका NEET MDS 2024 का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

स्टेप 5: आप रिजल्ट देखें और पेज को डाउनलोड करें.

स्टेप 6: आप भविष्य के लिए इसकी एक कॉपी प्रिंट कराकर रख लें.

31 जुलाई, 2024 को सीट अलॉटमेंट रिजल्ट सार्वजनिक किए जाएंगे. जिन्हें सीट अलॉट की जाएगी, वे उम्मीदवार 1 अगस्त से 7 अगस्त, 2024 तक इंस्टीट्यूट रिपोर्ट करना होगा. अधिक जानकारी के लिए, आवेदकों को MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए.

Trending news