IBPS क्लर्क भर्ती 2024 के लिए आज आवेदन करने का आखिरी मौका, जानें कैसे करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow12345826

IBPS क्लर्क भर्ती 2024 के लिए आज आवेदन करने का आखिरी मौका, जानें कैसे करें अप्लाई

IBPS Clerk Recruitment 2024: IBPS क्लर्क भर्ती 2024 के लिए प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग 12 से 17 अगस्त, 2024 के बीच होगी. वहीं, प्रीलिम्स परीक्षा अगस्त में होगी और कॉल लेटर उसी समय जारी किए जाने वाले हैं.

IBPS क्लर्क भर्ती 2024 के लिए आज आवेदन करने का आखिरी मौका, जानें कैसे करें अप्लाई

IBPS Clerk Recruitment 2024: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) आज, 21 जुलाई, 2024 को क्लर्क पदों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद करने वाला है. इच्छुक आवेदकों को अपने आवेदन जमा करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर एलिजिबिलिटी, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी वेरिफाई करनी चाहिए. IBPS ने 2025-26 रिक्रूटमेंट फेज के दौरान 6,128 पदों के लिए क्लर्क भर्ती की घोषणा की थी.

प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग 12 से 17 अगस्त, 2024 के बीच होगी. वहीं, प्रीलिम्स परीक्षा अगस्त में होगी और कॉल लेटर उसी समय जारी किए जाने वाले हैं. सटीक तारीखों की पुष्टि अभी भी लंबित है. क्लर्क के लिए IBPS प्रीलिम्स परीक्षा ज्यादातर ऑब्जेक्टिव होगी, जिसमें इंग्लिश भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी के पार्ट होंगे. परीक्षा में 100 अंकों के लिए 100 प्रश्न होंगे. IBPS मेंस परीक्षा 2024 अक्टूबर के लिए निर्धारित है और 200 अंकों के लिए 160 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. 

IBPS Clerk Recruitment 2024: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

क्लर्क भर्ती के लिए एलिजिबल होने के लिए, उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2024 को कम से कम 20 वर्ष और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवार की जन्म तिथि 2 जुलाई, 1996 और 1 जुलाई, 2004 के बीच होनी चाहिए. हालांकि, अन्य कैटेगरी में अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

IBPS Clerk Recruitment 2024: आवेदन कैसे करें

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.

स्टेप 2: मेन मेन्यू से, "CRP- क्लर्क -XIV के तहत सामान्य भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन करें" ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 3: लिंक किए गए पेज पर, रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें.

स्टेप 4: सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें.

स्टेप 5: अपने रिकॉर्ड के लिए एप्लिकेशन फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट करके रख लें.

IBPS Clerk Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 175 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, जनरल और अन्य कैटेगरी के आवेदकों को 850 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा.

Trending news