इंडियन कोस्ट गार्ड में 10वीं पास को मिलेगी नौकरी, मंथली सैलरी भी होगी बढ़िया, ये रहा आवेदन का तरीका
Advertisement
trendingNow12479122

इंडियन कोस्ट गार्ड में 10वीं पास को मिलेगी नौकरी, मंथली सैलरी भी होगी बढ़िया, ये रहा आवेदन का तरीका

ICG Vacancy 2024: 10वीं पास युवाओं के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी करने का मौका आया है. यहां विभिन्न पदो के लिए वैकेंसी निकली है. इन पदों के लिए आवेदन से जुड़ी तमाम डिटेल्स आप यहां चेक कर सकते हैं.

इंडियन कोस्ट गार्ड में 10वीं पास को मिलेगी नौकरी, मंथली सैलरी भी होगी बढ़िया, ये रहा आवेदन का तरीका

Indian Coast Guard Recruitment 2024: कम पढ़े-लिखे युवा जो अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) में कुछ पदों के लिए भर्तियां निकली है. यहां नौकरी पाने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं को बिना देर किए इन पदों के लिए आवेदन कर देना चाहिए. इंडियन कोस्ट गार्ड ने ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक कैंडिडेट्स इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट indiancoastguard.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारी दी गई हैं...

आवेदन की लास्ट डेट
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स 25 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. 

आयु सीमा
इंडियन कोस्ट गार्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए. जबकि, अधिकतम आयु 32 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जा रही है.

इन पदों पर होगी बहाली
इंडियन कोस्ट गार्ड के इस भर्ती के जरिए कुल 12 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी. 

इंजन ड्राइवर- 1 पद
लास्कर- 1 पद
ड्राफ्ट्समैन- 1 पद
फायरमैन/मैकेनिकल फायरमैन- 1 पद
सिविलियन मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर (OG)- 1 पद
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (माली)- 2 पद
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (चौकीदार)- 1 पद
मोटर ट्रांसपोर्ट फिटर- 1 पद
इलेक्ट्रिकल फिटर (कुशल)- 1 पद
आंतरिक दहन इंजन (ICE) फिटर (स्किल)- 1 पद
अनस्किल्ड लेबर- 1 पद

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में 2 साल कावर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया
सबसे पहले सभी आवेदनों को चेक किया जाएगा. इसके बाद कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा. फिर लिखित परीक्षा का आयोजन होगा, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा. 

भर्ती के लिए आवेदन करने और नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

ऐसे करें आवेदन
इंडियन कोस्ट गार्ड की इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा. उन्हें यहां दिए गए एड्रेस पर आवेदन फॉर्म को संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ भेजना होगा.
पता हैं- कमांडर, तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व), नेपियर ब्रिज के पास फोर्ट सेंट जॉर्ज (पीओ), चेन्नई – 600009

Trending news