Indian Railways Job: भारतीय रेलवे में सरकारी जॉब पाने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए पास अब भी मौका है. आरआरबी की इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया दो दिन में क्लोज कर दी जाएगी. ऐसे में समय रहते आवेदन कर दें...
Trending Photos
RRB JE Vacancy 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने बंपर वैकेंसी निकाली है. यहां जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) के रिक्त पदों को भरा जाना है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और जल्द ही समाप्त होने जा रही है. कैंडिडेट्स आरआरबी इलाहाबाद की ऑफिशियल वेबसाइट rrbald.gov.in पर उपलब्ध नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. यहां आपको शैक्षणिक योग्यता और अन्य किसी प्रकार की डिटेल जानकारी मिल जाएगी है. यहां हम आपकी सहूलियत के लिए इस वैकेंसी से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स देने जा रहे हैं...
इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
बता दें कि आरआरबी जेई वैकेंसी के लिए 30 जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई थी और अब 29 अगस्त 2024 को एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी. एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 30 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक ओपन रहेगी. फॉर्म में करेक्शन के लिए शुल्क भुगतान करना होगा.
वैकेंसी डिटेल
आरआरबी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक रेलवे भर्ती बोर्ड की इस भर्ती के माध्यम से संगठन में जूनियर इंजीयर्स के कुल 7951 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें केमिकल सुपरवाइजर/रिसर्च और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर/रिसर्च के 17 पद भरे जाएंगे. जबकि, जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट के 7,934 पद शामिल हैं.
आवेदन के लिए आयु सीमा
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 होनी चाहिए. जबकि, अधिकतम आयु सीमा 36 साल निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क
सभी आवेदकों को 500 आवेदन शुल्क जना करना होगा, जिसमें से 400 रिपये की राशि पहले राउंड CBT में उपस्थित होने पर बैंक शुल्क काटकर वापस कर दी जाएगी. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का यह शुल्क CBT में उपस्थित होने पर लागू बैंक शुल्क काटकर रिफंड कर दिया जाएगा. ऑनलाइन शुल्क भुगतान केवल इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI के जरिए स्वीकार किया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
रेलवे जूनियर इंजीनियर चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट के दो चरण शामिल हैं. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा. CBT में गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी और 1/3 अंक काटा जाएगा.
BEML: भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड में निकली भर्तियां, सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, ये रही डिटेल्स