Breaking News 16 December 2024: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
Trending Photos
आज की ताजा खबर 16 दिसंबर 2024 LIVE: केंद्र सरकार ने लगातार 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के मुद्दे उठा रही है. उम्मीद है की केंद्र जल्द ही इसे लोकसभा में पेश कर सकती है. वहीं, वन नेशन वन इलेक्शन पर आज विपक्ष की बैठक करेगा. बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल होंगे. बैठक में विपक्ष तय करेगा कि इस पर क्या रुख अपनाना है. संभावना जताई जा रही है कि विपक्ष सदन में इसे जेपीसी को भेजने की मांग कर सकता है.
दिल्ली कूच की विफलता के बाद आज किसानों का पंजाब छोड़कर सभी राज्यों में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. ये मार्च एमएसपी गारंटी कानून की मांग और शंभू-खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों के समर्थन में निकाला जा रहा है, जिसके बाद 18 किसान रेल रोको आंदोलन करेंगे. मांगों को लेकर किसानों ने आर-पार का ऐलान कर दिया है. पंजाब से लगती हरियाणा की सीमा पर शनिवार को दिल्ली की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारी किसानों के समूह को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया. इस दौरान कुछ किसानों के घायल हो जाने के कारण प्रदर्शनकारी किसानों ने अपना 'दिल्ली चलो' मार्च एक दिन के लिए स्थगित कर दिया.
Breaking News Update: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...