SSC CHSL Final Result 2023: एसएससी सीएचएसएल 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से चे कर सकते हैं अपना स्टेटस
Advertisement
trendingNow12133642

SSC CHSL Final Result 2023: एसएससी सीएचएसएल 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से चे कर सकते हैं अपना स्टेटस

SSC CHSL Tier 2 Result: अपना रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडे्टस को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा.

SSC CHSL Final Result 2023: एसएससी सीएचएसएल 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से चे कर सकते हैं अपना स्टेटस

SSC CHSL Final Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जाम 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के दोनों लेवल में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

आयोग ने 27 सितंबर, 2023 को कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जाम, 2023 के टियर-I का रिजल्ट घोषित किया. रिजल्ट से पता चला कि 17,495 कैंडिडे्टस ने LDC/ JSA के लिए लिस्ट-I में जगह बनाई है. 754 पदों के लिए डीईओ (सीएजी और डीसीए) के लिए लिस्ट- II में कैंडिडेट्स ने जगह बनाई, और डीईओ (सीएजी और डीसीए के अलावा) के पद के लिए लिस्ट- III में 1,307 उम्मीदवार हैं.

कब हुआ था एग्जाम

टियर- II परीक्षा 2 नवंबर, 2023 और 10 जनवरी, 2024 को हुई. रिजल्ट एलडीसी/ जेएसए/ जेपीए के पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 14,548 कैंडिडेट्स टियर- II में टाइपिंग टेस्ट के लिए उपस्थित हुए, जबकि 1,679 उम्मीदवार डीईओ की भूमिका के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार डीईएसटी के लिए उपस्थित हुए.

How to check SSC CHSL Final Result 2023?

  • अपना रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडे्टस को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा.

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको "Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2023 - Declaration of Final Result' का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. 

  • इस फाइल में उन सभी कैंडिडेट्स की लिस्ट दी गई है. जिनका सेलेक्शन हुआ है. आप इसमें अपनी डिटेल चेक कर सकते हैं. 

  • अब आप इस लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. 

  • फाइनल रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/Results/ROLL_280220... है. 

किसने किया टॉप

प्रशांत शर्मा टॉपर हैं जिन्होंने पहली रैंक हासिल की, राजेश कुमार कौरा ने दूसरी रैंक हासिल की, उसके बाद सुदर्शन नायक, देवेंद्र कुमार, हेतराम रहे.

 

Trending news