Trending Photos
UPSC Toppers Success Story: UPSC एक ऐसा ख्वाब जिसे देखते लाखों लोग हैं और पूरा चंद लोग ही कर पाते हैं. इस परीक्षा को पास करने के लिए लोग दिन रात एक कर देते हैं. नतीजे आने के बाद कई लोगों की सफलता के ऐसे सच सामने आते हैं जिसे सुनकर आने वाले एस्पिरेंट्स भी प्रेरित होते हैं. ऐसे ही कुछ किस्से सोमवार से सामने आ रहे हैं जब से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नतीजे घोषित किए हैं.
इन सफलता की कहानियों में एक नाम 23 वर्षीय गामिनी सिंगला (Gamini Singla) का भी है. जो कि पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) चंडीगढ़ से पढ़ी हुई हैं. गामिनी ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 में तीसरा स्थान हासिल किया है.
बता दें कि गामिनी सिंगला आनंदपुर साहिब, पंजाब की रहने वाली हैं. उन्होंने 2019 में PEC से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) में B.Tech की पढ़ाई की है. उनका कहना है कि उन्होंने पढ़ाई भले ही इंजीनियरिंग की करी है लेकिन वो बचपन से ही IAS अधिकारी बनना चाहती थीं. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद ही वो UPSC की तैयारी में जुट गईं थीं.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल डीजल की बूंद-बूंद को तरसेगा पाकिस्तान! विदेशी बैंकों ने दिया बड़ा झटका
साल 2020 में कोरोना के दौर में उन्होंने घर पर रहकर ही पढ़ाई की. गामिनी बताती हैं कि उनके परिवार ने खासतौर पर उनके पिता ने उन्हें भावनात्मक रूप से और पढ़ाई में भी बहुत मदद की है. वे बताती हैं कि उनके पिता उनके लिए अखबार पढ़ते थे ताकि बेटी का समय बच सके.
गौरतलब है कि गामिनी के पिता डॉक्टर आलोक सिंगला और उनकी माता डॉ. नीरज सिंगला दोनों हिमाचल प्रदेश सरकार में चिकित्सा अधिकारी हैं और उनके भाई भी IIT खड़गपुर से ग्रेजुएट हैं. गामिनी अक्सर अपने पिता के साथ पढ़ाई के बारे में चर्चा करती थीं.
LIVE TV