IIT Guwahati: आईआईटी गुवाहटी के प्री प्लेसमेंट में 21 प्रतिशत तक बढ़ोतरी, एक स्टूडेंट को मिला 1.20 करोड़ रुपये का पैकेज
Advertisement
trendingNow11443177

IIT Guwahati: आईआईटी गुवाहटी के प्री प्लेसमेंट में 21 प्रतिशत तक बढ़ोतरी, एक स्टूडेंट को मिला 1.20 करोड़ रुपये का पैकेज

Job: देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में शुमार IIT गुवाहाटी इन दिनों चर्चा में है. दरअसल, यहां प्लेसमेंट सीजन चल रहा है. संस्थान ने इस शैक्षणिक सत्र में प्री-प्लेसमेंट ऑफर में 21% की बढ़ोतरी दर्ज की है. इस साल संस्थान को ऑफर किया गया हाइएस्ट पैकेज 1.20 करोड़ रुपये का है.

प्रतीकात्मक इमेज

Best Placement in IIT: देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में शुमार IIT गुवाहाटी इन दिनों चर्चा में है. दरअसल, यहां प्लेसमेंट सीजन चल रहा है. संस्थान ने इस शैक्षणिक सत्र में प्री-प्लेसमेंट ऑफर में 21% की बढ़ोतरी दर्ज की है. इस साल संस्थान को ऑफर किया गया हाइएस्ट पैकेज 1.20 करोड़ रुपये का है. यह आईआईटी गुवाहाटी के लिए अब तक का सबसे अधिक प्री-प्लेसमेंट ऑफर है. इस वर्ष 2021-22 शैक्षणिक वर्ष में प्राप्त 179 प्रस्तावों में से 218 प्री-प्लेसमेंट ऑफ़र (पीपीओ) पहले ही प्राप्त हो चुके हैं. अब एक दिसंबर से कैंपस प्लेसमेंट के पहले चरण तक प्री-प्लेसमेंट जारी रहने की उम्मीद है.

संस्थान में तमाम बेहतर सुविधाएं

आईआईटी गुवाहाटी का कहना है कि संस्थान में पीपीओ में तेज वृद्धि के पीछे बड़ी वजह मजबूत इंटर्नशिप प्रोग्राम और छात्रों के लिए आईआईटी गुवाहाटी के सेंटर फॉर करियर डेवलपमेंट द्वारा आयोजित प्री-प्लेसमेंट सेशंस है. इन सत्रों के दौरान उत्कृष्ट परामर्श के साथ-साथ उत्कृष्ट छात्र प्रदर्शन भी खास वजह है. इन सबकी बदौलत ही हमारे छात्र इतना अच्छा कर पा रहे हैं.

इंस्टिट्यूट ने कहा, हम भी रखते हैं दिमाग

आईआईटी गुवाहाटी के सेंटर फॉर करियर डेवलपमेंट के प्रमुख डॉ अभिषेक कुमार ने कहा कि इस संस्थान में स्टूडेंट्स को विशिष्ट प्रोफाइल के लिए प्रासंगिक अध्ययन/ पाठ्यक्रम सामग्री तक पहुंचने में मदद की जाती है. जिसके परिणामस्वरूप इस साल पीपीओ में वृद्धि हुई है. पिछले साल से इस बार की तुलना करें तो यह बहुत दिलचस्प है. दरअसल पिछले साल 56 लाख रुपये का पैकेज हाइएस्ट था, जबकि इस बार अभी 1.20 करोड़ रुपये का पैकेज सबसे अधिक है. इस बार न सिर्फ हाइएस्ट अमाउंट नितिन यादव के पास पहुंचे.

IIT गुवाहाटी में प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स

    2022-23: 218 (14 नवंबर तक)

    2021-22: 179

    2020-21: 133

    2019-20: 133

प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स के हाइएस्ट पैकेज 

2022-23: 1.20 करोड़ प्रति वर्ष (सीटीसी)

2021-22: 56 एलपीए (सीटीसी)

2020-21: 64 एलपीए (सीटीसी)

2019-20: 47 एलपीए (सीटीसी)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news