RBSE BSER 12th Arts stream result 2022 Declared: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, फिर लड़कियों ने बाजी मारी
Advertisement
trendingNow11209842

RBSE BSER 12th Arts stream result 2022 Declared: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, फिर लड़कियों ने बाजी मारी

RBSE BSER 12th Arts Result: बोर्ड ने इस साल कुल पासिंग पर्सेंटेज 96.33 फीसदी दर्ज किया है. आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट में लड़कियों ने बेहतर पासिंग पर्सेंटेज के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. 

RBSE BSER 12th Arts stream result 2022 Declared: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, फिर लड़कियों ने बाजी मारी

RBSE BSER 12th Arts Result 2022: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आरबीएसई), अजमेर ने आज 6 जून, 2022 को कक्षा 12 आर्ट स्ट्रीम बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - rajeduboard.rajasthan gov.in या rajresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

बोर्ड ने इस साल कुल पासिंग पर्सेंटेज 96.33 फीसदी दर्ज किया है. आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट में लड़कियों ने बेहतर पासिंग पर्सेंटेज के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. रिजल्ट में, लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 97.21 फीसदी दर्ज किया गया, जबकि लड़कों का कुल पासिंग पर्सेंटेज 95.44 फीसदी रहा.

RBSE Rajasthan Board 12th Arts Result 2022: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स के स्टूडेंट्स rajresults.nic.in पर कर पाएंगे अपनी मार्कशीट चेक, ये रहा तरीका

राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 की थ्योरी परीक्षा 24 मार्च से 26 अप्रैल तक आयोजित की गई थी और प्रैक्टिकल 15 से 28 फरवरी, 2022 के बीच आयोजित किए गए थे. परीक्षा सुबह 8:30 बजे शुरू हुई और 11:45 बजे तक जारी रही.

UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड कल कर सकता है रिजल्ट की तारीखों का ऐलान! यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के संदर्भ के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें. आधिकारिक मार्कशीट बाद में स्टूडेंट्स के संबंधित स्कूलों द्वारा स्टूडेंट्स को बांटी जाएगी.

RBSE Class 12 Arts results 2022: How to check via SMS

रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं और RESULT टाइप करें इसके बाद स्पेस देकर RAJ12 टाइप करें और फिर स्पेस देकर roll number टाइप करें.

अब इस मैसेज करो 56263 पर भेज दें.

कुछ ही देर में आपके पास मैसेज में Rajasthan board class 12 (arts) की मार्कशीट आ जाएगी.

आरबीएसई ने 1 जून, 2022 को कक्षा 12 के कामर्स और साइंट स्ट्रीम के रिजल्ट जारी कर दिए थे. कॉमर्स स्ट्रीम में कुल पासिंग पर्सेंटेज 97.53 फीसदी रहा था, जहां लड़कियों का 98.62 प्रतिशत और लड़कों का 96.93 प्रतिशत था. राजस्थान बोर्ड 12वीं का साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 96.58 फीसदी रहा, जिसमें 97.55 फीसदी लड़कियां पास हुईं और 95.98 फीसदी लड़के पास हुए. इस साल तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है.

लाइव टीवी

Trending news