RRB NTPC 2024: रेलवे में आई 11558 पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें कैसे होगा सेलेक्‍शन
Advertisement
trendingNow12411606

RRB NTPC 2024: रेलवे में आई 11558 पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें कैसे होगा सेलेक्‍शन

RRB NTPC Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 11,558 पदों के ल‍िए बंपर वैकेंसी जारी की है. भारतीय रेलवे (Indian Railways Jobs) ने नॉन-टेक्‍नीकल पॉपुलर कैटगरी (NTPC) पदों के ल‍िए नोट‍िफ‍िकेशन जारी क‍िया है. इसके ल‍िए योग्‍यता, चयन प्रक्र‍िया और आवेदन की तारीख, सब कुछ यहां जानें. 

RRB NTPC 2024: रेलवे में आई 11558 पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें कैसे होगा सेलेक्‍शन

Railway NTPC vacancies 2024: रेलवे ने 12वीं पास और ग्रेजुएट्स के ल‍िए बंपर वैकेंसी जारी की है. जो लोग रेलवे में नौकरी करने के मौके तलाश रहे हैं, उनके ल‍िए ये अच्‍छा मौका है. रेलवे ने आज 2 स‍ितंबर को नोट‍िफ‍िकेशन जारी कर 11 हजार से ज्‍यादा पदों पर वैकेंसी (RRB NTPC 2024 notification) जारी की है. इसके ल‍िए आवेदन की प्रक्र‍िया 14 स‍ितंंबर से शुरू होगी. इन पदों से संबंधित पूरी जानकारी, जैसे क‍ि पदों की संख्‍या, आवेदन प्रक्र‍िया की तारीख, योग्‍यता, चयन प्रक्र‍िया आद‍ि यहां चेक करें. 

CISF कांस्‍टेबल के 1130 पदों पर है वैकेंसी, 12वीं पास इस तारीख से पहले करें आवेदन

 

बता दें क‍ि रेलवे ने ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट दोनों के ल‍िए वैकेंसी जारी की है. इसल‍िए अगर आपने अभी तक ग्रेजुएशन पूरा नहीं क‍िया है, लेक‍िन 12वीं पास कर ली है और ग्रेजुएशन में दाख‍िला ले ल‍िया है तो आप इसके ल‍िए आवेदन कर सकते हैं. 

पदों की संख्‍या : 11558
श्रेणी : NTPC 
लेवल : ग्रेजुएट (लेवल 5 और 6) और अंडरग्रेजुएट (लेवल 2 और 3)

यह भी पढ़ें : Railway Job कैसे पाएं? जानें योग्‍यता और सेलेक्‍शन प्रोसेस

महत्‍वपूर्ण तारीखें 
ग्रेजुएट लेवल की वैकेंसी के ल‍िए आवेदन प्रक्र‍िया 14 स‍ितंबर से शुरू होगी और उम्‍मीदवार 13 अक्‍टूबर 2024 तक अप्‍लाई कर सकते हैं. 
अंडर ग्रेजुएट लेवल के ल‍िए आवेदन प्रक्र‍िया 21 स‍ितंबर को शुरू होगी और 20 अक्‍टूबर 2024 तक चलेगी. 

योग्‍यता : 
एजुकेशनल क्‍वाल‍िफ‍िकेशन : 12वीं पास हो या अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडम‍िशनल ले ल‍िया हो. ग्रेजुएट पदों के ल‍िए उम्‍मीदवार के पास ग्रेजुएशन की ड‍िग्री होनी चाह‍िए. 

उम्र सीमा : ये पदों और श्रेणी के आधार पर होगा.  

RRB NTPC Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन 
RRB की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं. 
वहां RRB NTPC 2024 नोट‍िफ‍िकेशन देखें और उसे ध्‍यान से पढ़ें.
बेस‍िक जानकारी देकर रज‍िस्‍टर करें. 
अब एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म भरें. 
जरूरी दस्‍तावेज अपलोड करें .
एप्‍लीकेशन फीस जमा करें. 
अब फॉर्म जमा करें. 

RRB NTPC Application Fee 2024

सभी उम्‍मीदवारों के ल‍िए एप्‍लीकेशन फीस 500 रुपये है. 

SC, ST, पूर्व सेना कर्मचारी , PwBD, मह‍िला, ट्रांसजेंडर , EBC के ल‍िए एप्‍लीकेश फीस 250 रुपये है. 

यह भी पढ़ें : IDBI बैंक में आई 56 पदों पर वैकेंसी, 157000 रुपये होगी सैलरी, इस तारीख से शुरू होगा रज‍िस्‍ट्रेशन

RRB NTPC 2024 चयन प्रक्र‍िया 
ऑनलाइन एग्‍जाम स्‍टेज 1 _ CBT 1
ऑनलाइन एग्‍जाम स्‍टेज 2 - CBT 2
टाइप‍िंग टेस्‍ट (स्‍क‍िल टेस्‍ट ) / एप्‍टीट्यूड टेस्‍ट  
डॉक्‍यूमेंट वेर‍िफ‍िकेशन  
मेड‍िकल टेस्‍ट  

 

Trending news