Railway Recruitment: आपको रेलवे में चाहिए नौकरी? 9144 पदों के लिए मांगे आवेदन, ऐसे करना है अप्लाई
Advertisement
trendingNow12150742

Railway Recruitment: आपको रेलवे में चाहिए नौकरी? 9144 पदों के लिए मांगे आवेदन, ऐसे करना है अप्लाई

RRB Technician Recruitment 2024: अगर आप भी रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे थे तो आपके लिए मौका आ गया है. रेलवे ने हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Railway Recruitment: आपको रेलवे में चाहिए नौकरी? 9144 पदों के लिए मांगे आवेदन, ऐसे करना है अप्लाई

RRB Technician Notification:  सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए गुड न्यूज है. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने टेक्नीशियन पद पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. जरूरी पात्रता रखने वाले छात्र 18 अप्रैल 2024 तक या उससे पहले अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. कुल 9144 वैकेंसी उपलब्ध हैं, जिनमें से 8052 टेक्नीशियन ग्रेड 3 के लिए हैं और 1092 वैकेंसी टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल पदों के लिए हैं. वैकेंसी आरआरबी अहमदाबाद, आरआरबी अजमेर, आरआरबी प्रयागराज, आरआरबी बेंगलुरु, आरआरबी भोपाल, आरआरबी भुवनेश्वर और आरआरबी बिलासपुर में उपलब्ध हैं.

RRB Technician Notification 2024

नोटिफिकेश 8 मार्च को रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी किया गया था. उम्मीदवार नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक में एलिजिबिलिटी, सिलेबस और आवेदन प्रक्रिया के बारे में ज्यादा डिटेल पा सकते हैं. नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये 
https://www.rrbahmedabad.gov.in/Images/Detailed%20CEN%2002-2024%20-%20En... है.

RRB Technician Registration Link 2024

2024 के लिए आरआरबी टेक्नीशियन एप्लिकेशन फॉर्म 9 मार्च, 2024 से 8 अप्रैल, 2024 तक  रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है. लिंक rrbapply.gov.in है.

How to Fill RRB Technician Application Form ?

इसके लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. आरआरबी की उस वेबसाइट पर जाएं जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं. उदाहरण के लिए, आरआरबी अहमदाबाद, के लिए अगर आपको आवेदन करना है तो आपको - rrbahmedaba.gov.in पर जाना होगा.

  • एप्लिकेशन लिंक देखें: एक बार आरआरबी की वेबसाइट पर, 'Click here for submission of online Applications for CEN No. 02/2024 (Technicians)' पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको मांगी गई जरूरी डिटेल भरनी होंगी. 

  • डिटेल्स भरने के बाद आप अपने फॉर्म का रिव्यू कर लें. मतलब आपके द्वारा भरी गई सभी डिटेल्स चेक कर लें. 

  • अब अपना फॉर्म सबमिट कर दें. इसके साथ ही अपने फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी निकाल लें. 

Trending news