Mumbai University में 152 प्रोफेसर पदों पर है वैकेंसी, कैसे करना है अप्‍लाई और क्‍या होनी चाहिए योग्‍यता, जानें
Advertisement
trendingNow12337909

Mumbai University में 152 प्रोफेसर पदों पर है वैकेंसी, कैसे करना है अप्‍लाई और क्‍या होनी चाहिए योग्‍यता, जानें

Mumbai University Recruitment 2024: अगर आप प्रोफेसर की नौकरी तलाश कर रहे हैं तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है. मुंबई यून‍िवर्स‍िटी में 152 पदों पर वैकेंसी है. इसके ल‍िए आवेदन करने की प्रक्र‍िया क्‍या है और क्‍या योग्‍यताएं चाह‍िए, यहां जानें.

Mumbai University में 152 प्रोफेसर पदों पर है वैकेंसी, कैसे करना है अप्‍लाई और क्‍या होनी चाहिए योग्‍यता, जानें

Mumbai University Recruitment 2024: मुंबई विश्वविद्यालय (MU) ने डीन, प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफ‍िकेशन जारी कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mu.ac.in पर जाकर ड‍िटेल देख सकते हैं और इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 अगस्त 2024 है. इससे पहले आवेदन कर लें. कुल 152 डीन, प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसरों की भर्ती की जाएगी, जिनके लिए उम्मीदवारों के पास भारत सरकार या उसके नियामक निकायों द्वारा अनुमोदित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री और पीएचडी होनी चाहिए. 

Mumbai University Professor Recruitment 2024: क‍िस पद पर क‍ितनी वैकेंसी
मुंबई विश्वविद्यालय ने डीन, प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर समेत कई पदों के लिए नोटिफ‍िकेशन जारी क‍िया है. आइये जान लेते हैं क‍ि क‍िस पद पर क‍ितनी वैकेंसी है, यहां चेक करें : 

डीन: 4
प्रोफेसर : 21
एसोस‍िएट प्रोफेसर या ड‍िप्‍टी लाइब्रेर‍ियन : 54
अस‍िस्‍टेंट प्रोफेसर/ अस‍िस्‍टेंट लाइब्रेर‍ियन : 73
कुल : 152

इन पदों के ल‍िए कौन सी योग्‍यताएं चाह‍िए: 
डीन, प्रोफेसर और अस‍िस्‍टेंट प्रोफेसर पदों के लिए उम्मीदवारों को भारत सरकार या उसके नियामक निकायों द्वारा अनुमोदित किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से पोस्‍ट ग्रेजुएशन डिग्री या पीएचडी डिग्री पूरी करनी चाहिए. पदवार पात्रता मानदंड और आयु सीमा की जानकारी के ल‍िए नोट‍िफ‍िकेशन देखें.  

ऐसे करें अप्‍लाई : 
आधिकारिक वेबसाइट mu.ac.in पर जाएं. 
पेज को स्क्रॉल करें और करियर बटन पर क्लिक करें. 
प्रोफेसरों के आवेदन लिंक muappointment.mu.ac.in पर क्लिक करें  
रजिस्टर बटन पर क्लिक करें और ड‍िटेल भरें और रज‍िस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड लें. 
रज‍िस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें. 
निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन पत्र पूरा करें. 
सबमिट करने पर, एक ओटीपी आएगी.  
आवेदन फॉर्म पूरा करने के बाद उसे डाउनलोड जरूर करें. 

Trending news