UGC NET e-certificate, JRF अवॉर्ड लेटर जारी, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड
Advertisement
trendingNow12131011

UGC NET e-certificate, JRF अवॉर्ड लेटर जारी, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

UGC NET E-Certificate: अपना ई सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए कैंडिडे्टस को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा. 

UGC NET e-certificate, JRF अवॉर्ड लेटर जारी, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

JRF Award Letter Download: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिसंबर 2023 सेशन के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) ई-सर्टिफिकेट और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) अवॉर्ड लेटर जारी किया है. जो उम्मीदवार दिसंबर 2023 में यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर अपने संबंधित ई-सर्टिफिकेट और जेआरएफ अवॉर्ड लेटर डाउनलोड करने के लिए एनटीए यूजीसी नेट पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं.

Here's how to download the UGC NET e-certificates and JRF award letters

  • अपना ई सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए कैंडिडे्टस को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा. 

  • अब आपको UGC NET e-certificate और JRF award letter डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करना होगा. 

  • अब जरूरी क्रेडेंशियल के रूप में अपना एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन एंटर करें.

  • अब आपका यूजीसी नेट ई-सर्टिफिकेट और जेआरएफ अवॉर्ड लेटर पीडीएफ डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे.

  • अब आप इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. 

  • इन्हें डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ये https://ugcnet.ntaonline.in/frontend/web/certificate/index है. 

  • यूजीसी नेट ई-सर्टिफिकेट की वैलेडिटी तीन साल है. योग्य जेआरएफ उम्मीदवार अलग अलग स्कीम के माध्यम से यूजीसी फेलोशिप के लिए पात्र हैं.

यूजीसी नेट परीक्षा 6, 7, 8, 11, 12, 13, 14 और 19 दिसंबर को देश भर के 292 शहरों में 9,45,872 उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी. यूजीसी नेट के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स  40 फीसदी हैं. वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 35 फीसदी हैं. यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का रिजल्ट 18 जनवरी 2024 को घोषित किया गया था.

नोटिफिकेशन में लिखा है कि, यदि किसी उम्मीदवार को सर्टिफिकेट डाउनलोड करने में दिक्ककत होती है, तो उम्मीदवार ugcnet@nta.ac.in या ecertificate@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं. अधिक अपडेट या लेटेस्ट न्यूज के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करते रहें.

Trending news