UPSC Preparation Tips: सिविल सेवा की तैयारी के दौरान कैसे करें एनालिसिस? यहां जानें बेहतरीन तरीका
Advertisement
trendingNow11170732

UPSC Preparation Tips: सिविल सेवा की तैयारी के दौरान कैसे करें एनालिसिस? यहां जानें बेहतरीन तरीका

UPSC IAS Preparation Tips: यूपीएससी की मन लगाकर तैयारी करने के बावजूद कुछ लोग अपनी गलतियों को नहीं सुधार पाते और इसकी वजह से उन्हें असफलता का सामना करना पड़ता है. सफलता पाने के लिए तैयारी का एनालिसिस बहुत जरूरी होता है.

 

यूपीएससी टिप्स

UPSC Civil Services Preparation Tips: देश में हर साल लाखों उम्मीदवार कड़ी मेहनत करके यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) में शामिल होते हैं. कुछ लोगों को पहले ही प्रयास में मन मुताबिक सफलता मिल जाती है, लेकिन अन्य लोगों को असफलता का सामना करना पड़ता है. हर साल टॉपर्स इंटरव्यू के जरिए यह बताते हैं कि उन्होंने कैसे सफलता हासिल की. आज आपको बता रहे हैं कि तैयारी करने के बावजूद अगर आप मंजिल तक नहीं पहुंच पा रहे, तो उसकी क्या वजह हो सकती है. इसके अलावा उसे किस तरह सुधार कर सिविल सेवा का सपना पूरा किया जा सकता है. 

बेहतर शेड्यूल बनाकर करें तैयारी

यूपीएससी में जब आप बेहतर रणनीति और अच्छे शेड्यूल के साथ आगे बढ़ते हैं, तो कम समय में आप लक्ष्य हासिल कर लेते हैं. सबसे पहले उम्मीदवारों को यूपीएससी की वेबसाइट से जाकर सिलेबस डाउनलोड कर लेना चाहिए और उसके अनुसार स्टडी मैटेरियल तैयार करना चाहिए. फिर शेड्यूल बनाकर कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करनी चाहिए. सिलेबस कवर होने के बाद ज्यादा से ज्यादा रिवीजन और आंसर राइटिंग प्रैक्टिस आपको सफलता दिलाती है. एक और बेहद महत्वपूर्ण चीज तैयारी का समय-समय पर एनालिसिस होता है.

कैसे करें तैयारी का एनालिसिस

सिविल सेवा का सिलेबस जब आप अच्छी तरह कवर कर लें, उसके बाद ज्यादा से ज्यादा समय सबसे महत्वपूर्ण चीजों पर लगाएं. अपनी तैयारी का एनालिसिस करने के लिए हर दिन मॉक टेस्ट पेपर सॉल्व करें और इंटरनेट पर मौजूद टेस्ट सीरीज का भी सहारा लें. अगर आप पहली बार यूपीएससी का पेपर देने जा रहे हैं तो पिछले कुछ सालों के पेपर जरूर सॉल्व कर लें. इससे आपको पेपर के फॉर्मेट का सही अनुमान हो जाता है. जब आप मॉक टेस्ट पेपर सॉल्व करें तो उसके बाद यह जरूर देखें कि कहां आपसे गलतियां हुईं और उन्हें किस तरह सुधारा जा सकता है. आप हर दिन इसी तरह प्रैक्टिस करें तो निश्चित रूप से सफलता हासिल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः Jobs in Metro: मेट्रो ने जनरल मैनेजर समेत तमाम पदों पर निकाली भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई

Trending news